जोधपुर: आपस में लड़ पड़े कांग्रेस नेता, रंधावा के साथ पहुंच रहे हैं सीएम
Jodhpur: Congress leaders fighting with each other, CM is reaching with Randhawa
ADVERTISEMENT
Jodhpur: Congress leaders fighting with each other, CM is reaching with Randhawa
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के आने से 24 घंटे पहले जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं में आपसी मनमुटाव एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरदारपुरा विधानसभा के गांधी मैदान में संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आ रहे हैं । सोमवार शाम जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर व दक्षिण की संयुक्त बैठक में भाग लेने राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अपने संबोधन में पार्टी के शीर्ष नेता का उलाहना देते हुए जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार और जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोशी को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनाया है। वह अपना काम करके आगे पहुंची हैं। संगीता बेनीवाल ने आरोप लगाया कि जब भी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होती है तो मुझे बुलाया नहीं जाता है और अगर मैं आती हूं तो मुझे देखकर विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष हंसते हैं और आपस में कानाफूसी करने लगते हैं और कहते हैं कि यह देखिए फोटो खिंचवाने के लिए आ गई। मैंने इनकी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचाई है। बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि उनके इलाके में कई कांग्रेस के नेता आते हैं तब भी उन्हें बुलाया नहीं जाता है और इस दौरान संगीता बेनीवाल के समर्थन में नारे लगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद महात्मा गांधी की मूर्ति के पास कांग्रेस के धरने में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं में भी उस समय संगीता बेनीवाल ने भी एक बार फिर तवज्जो नहीं मिलने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे और सोमवार को मीटिंग में इस तरीके से आरोप लगाकर कांग्रेस खेमे में गुटबाजी नजर आई है। इस साल राजस्थान में चुनाव है और चुनाव से पहले गहलोत के गृह नगर की गुटबाजी से पार्टी को नुकसान हो सकता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
24 hours before Chief Minister Ashok Gehlot’s arrival in Jodhpur’s home town to take a meeting of the workers of Jodhpur division, the estrangement among the leaders of Jodhpur District Congress Committee has once again come to the fore. On Tuesday, Chief Minister Ashok Gehlot, state in-charge Sukhjinder Singh Randhawa, Congress state president Govind Singh Dotasara are coming to feel the pulse of the workers at the divisional level workers conference at Gandhi Maidan of Sardarpura Assembly. Attending the joint meeting of the District Congress Committee North and South on Monday evening, Rajasthan State Child Protection Commission President Sangeeta Beniwal in her address criticized the top leader of the party, Jodhpur City MLA Manisha Pawar and District Congress President Naresh Joshi. Falsely heard. He said that Chief Minister Ashok Gehlot has made him the president again. She has reached ahead by doing her work. Sangeeta Beniwal alleged that whenever there is a meeting of the District Congress Committee, I am not invited and if I come, the MLA and the District Congress President laugh at me and start whispering among themselves and say see this photo Came to drag. I have sent their complaint to Chief Minister Ashok Gehlot. Beniwal also alleged that even when many Congress leaders come to his area, they are not invited and during this slogans were raised in support of Sangeeta Beniwal. Sangeeta Beniwal, who participated in the Congress dharna near Mahatma Gandhi’s statue after ending Congress leader Rahul Gandhi’s membership of Parliament, at that time also once again raised questions about the lack of attention and held a meeting on Monday. By making allegations in this manner, factionalism has been seen in the Congress camp. There is an election in Rajasthan this year and factionalism in Gehlot’s home town ahead of the election could harm the party.
ADVERTISEMENT