विधायक महादेव खंडेला का सबसे संवेदनहीन बयान सुनिए…

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Listen to the most senseless statement of MLA Mahadev Khandela…

social share
google news

संवेदनहीनता की हद देखिए, किसी मां का लाल इस दुनिया में नहीं रहा और उसे ये नेता जी देखिए कैसा बयान दे रहे हैं। ये महोदय हैं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और विधायक महादेव सिंह खंडेला। जिस छात्र की मौत हुई है उसी सड़क के निर्माण पर कुछ दिन पहले गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के बीच हुई नोकझोंक भी हुई थी। नेता सिर्फ बयानबाजी करते रह गए और यहां एक मां के बेटे की मौत हो गई। पहले सुनिए आखिर महादेव सिंह खंडेला ने क्या कुछ कहा। दरअसल, सीकर में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में 17 वर्षीय कोचिंग छात्र की डूबने से मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने ये बयान भीलवाड़ा की नगर परिषद में कृषक संवाद कार्यक्रम में दिया था। अब खंडेला के इस बयान के बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘यह राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला हैं. इन्होंने अपनी संवेदना को अव्यवस्था के दलदल में डुबा कर मार दिया है. क्या इन्होंने सोचा कि अगर जान गंवाने वाले उस बच्चे के मां-बाप की जगह ये खुद होते तब भी क्या यही प्रतिक्रिया देते?’

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी, अत्यन्त शर्मनाक एवं निंदनीय गहलोत सरकार की अकर्मण्यता, लापरवाही और भ्रष्टाचार ने सीकर में एक निर्दोष छात्र की जान ले ली। इस पर संवेदनाएं व्यक्त करने के बजाय राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला संवेदनहीन बयान देकर पीड़ित परिवार के जख्मों को कुरेद रहे हैं। कांग्रेस नेता के इस बयान की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। रोज तो कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं की संवेदनशीलता मर रही हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

छात्र की मौत को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती पहुंचकर सांत्वना भी जताई थी। आपको बता दें कि प्रदेश में बारिश के चलते पिछले 8 दिन में 16 जानें गईं हैं, जिनमें 11 बच्चे थे। लेकिन ऐसी मार्मिक घटना पर खंडेला इस तरह का संवेदनहीन बयान दे रहे हैं। उसने बयान के बाद अब प्रदेश की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया हैं। आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें लिखकर बता सकते हैं।

Listen to the most senseless statement of MLA Mahadev Khandela…

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT