Maharaja Vishvendra Singh भी गहलोत से नाराज, भरतसिंह की तरह चिट्ठी लिखने लगे!
Maharaja Vishvendra Singh write letter electricity board
ADVERTISEMENT
Maharaja Vishvendra Singh write letter electricity board
विश्वेंद्र सिंह ने होटलों में चल रही बिजली कटौती को देखते हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को चिट्ठी लिखी है। मंत्री ने उद्योगों की तरह होटलों के लिए बिजली उपयोग के बनाए गए नियम को गलत बताया। उन्होंने कहा कि अगर शाम 7 से सुबह 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी तो होटल में कौन रुकेगा। विश्वेद्र सिंह ने ऊर्जा मंत्री के नाम अपनी चिट्ठी में लिखा कि पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की गई थी जिसका उद्देश्य यह था कि इससे निवेश बढ़ेगा लेकिन ऊर्जा विभाग पर्यटन इकाइयों को भी बाकी उद्योगों के साथ ही एक ही डंडे से हांक रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Maharaja Vishvendra Singh write letter electricity board
ADVERTISEMENT