सचिन की छांव निर्मल बने, ‘जंग’ में युवाओं की ‘फौज़’ साथ लाए!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

May Sachin’s shadow be pure, bring together the ‘army’ of youth in ‘war’!

social share
google news

42 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में राजस्थान के दो युवा चल रहे हैं। 11 मई को सचिन पायलट ने जब यात्रा निकाली तो जनता का हुजूम उमड़ेगा ये तो पता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा पायलट की यात्रा में ये सैलाब आएगा। और जब यात्रा में सचिन पायलट को साथ मिला निर्मल चौधरी का तब तो मानो अजमेर से जयपुर तक की धरती हिल गई। तस्वीरें देखिए.. जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां लोग ही लोग नजर आएंगे। 30 फीट की सड़क तक नजर नहीं आ रही। अब पायलट की यात्रा में उमड़ी इस भीड़ को देखकर गहलोत गुट में खलबली मचना तय है।

यूं तो इस यात्रा में पायलट के साथ कई लोग आए.. छोटे से लेकर बड़े तक और बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक। लेकिन एक युवा जो पायलट के साथ लगातार चल रहा है उनकी खूब चर्चा है। ये युवा कोई और नहीं बल्कि राजस्थान विवि के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी हैं। कड़कड़ाती धूप में निर्मल भी पायलट के साथ निकल पड़े.. कहा कि पायलट साहब युवाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे और मैं उनके साथ हूं और रहूंगा। अब जिसे निर्मल चौधरी की ताकत का अंदाजा है वो समझ सकता है इससे पायलट की ताकत में कितना इजाफा होगा। आज निर्मल चौधरी राजस्थान के उन चेहरों में शामिल हैं जिनके लिए लोग नहीं सैलाब आता है। अब आप सोच सकते हैं निर्मल और पायलट के साथ आने से क्या हो सकता है। एक आंधी है तो दूसरा तूफान, और इस-आंधी तूफान के जद में ना जाने कौन-कौन आने वाला है। इतना तो तय है कि ये तूफान अच्छे अच्छों की हवा खराब करेगा और जितना सचिन पायलट गहलोत के खिलाफ चलेंगे उतना ही दोनों के बीच गदर भी मचेगा।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अब तो निर्मल चौधरी भी एक बार फिर पायलट के साथ आ चुके हैं। पायलट के साथ कड़कड़ाती धूप में 100 किमी तक कदमताल करके निर्मल ने फिर बता दिया कि वो पायलट के साथ ही रहेंगे। निर्मल ने कहा कि पायलट साहब हमारे लिए.. राजस्थान के युवाओं के लिए.. और राजस्थान के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं, ऐसे में क्या धूप और क्या गर्मी। जरूरत पड़ी तो जान भी दे देंगे लेकिन युवाओं के लिए लड़ते रहेंगे। अब निर्मल चौधरी के इस एलान से राजस्थान की सियासत में एक और उबाल उठेगा। देखना ये होगा कि इस उबाल से कौन-कौन जलता है।

May Sachin’s shadow be pure, bring together the ‘army’ of youth in ‘war’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT