पायलट समर्थक नरेश मीणा की जेल से रिहाई, 5 दिन से प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने यूं मनाया जश्न, देखें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Naresh Meena gets bail in Baran, atmosphere of happiness among supporters

social share
google news

Congress leader Naresh Meena released from jail: आखिरकार कांग्रेस (congress) नेता नरेश मीणा से जेल से रिहा हो ही गए. 5 दिन तक जेल में रहने के बाद नरेश मीणा को बेल मिल गई है. अटरू में नरेश मीणा (naresh meena) को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जमानत पर रिहा कर दिया. मीणा की रिहाई के बाद से ही बारां (baran news) में उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. कोर्ट का आदेश आने के बाद सैकड़ों युवक जेल पहुंचे और अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नारेबाजी की.

समर्थकों ने नरेश मीणा जिंदाबाद के खूब नारे लगाए. इससे पहले नरेश मीणा की रिहाई के लिए उनके परिवार सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठे रहे. नरेश मीणा का बेटा अनिरुद्ध तो अपने पिता की रिहाई के लिए मौन व्रत तक कर रहा था. मौन धारण करने से पहले उसने ये कह दिया था कि जब तक उसके पिता जेल से रिहा नहीं होंगे, तब तक वो धरने पर बैठा रहेगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Eventually Congress leader Naresh Meena was released from jail. Naresh Meena has got bail after being in jail for 5 days. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT