‘गहलोत का जादू नहीं, राजस्थान में योगी का बुलडोजर चलेगा’! – T Raja Singh
‘No magic of Gehlot, Yogi’s bulldozer will work in Rajasthan’! T Raja Singh
ADVERTISEMENT
‘No magic of Gehlot, Yogi’s bulldozer will work in Rajasthan’! T Raja Singh
महाराणा प्रताप जयंती पर यहां भव्य शौर्य वाहन रैली और स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया. हैदराबाद के विधायक राजा सिंह भी इस रैली में शामिल हुए.इस दौरान युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज जमकर दिखाई दिया. स्वाभिमान सभा में राजा ने कहा की वर्तमान में लव जिहाद और आतंकी संगठनों को रोकने के लिए धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर युवा को महाराणा प्रताप बनने की आवश्यकता है. जब तक देश में ऐसे आतंकवादी संगठन रहेंगे तब तक राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता.उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के समय भी देश के गद्दारों ने जयचंद बनते हुए धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम किया था. अभी भी कुछ जयचंद इसी तरह का काम कर रहे हैं. इन लोगों को सबक सिखाने की आवश्यकता है. यह कार्य धर्म की रक्षा और राष्ट्र की रक्षा करने वाला युवा ही कर सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘No magic of Gehlot, Yogi’s bulldozer will work in Rajasthan’! T Raja Singh
ADVERTISEMENT