OSD लोकेश शर्मा बने सीएम की ढाल, पूनिया के तंज पर किया प्रहार, जोशी को भी लपेटा !

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

OSD Lokesh Sharma became CM’s shield, attacked Poonia’s taunt, wrapped up Joshi too!

social share
google news

ठाले-बैठे क्या करें, अब बचा नहीं कुछ काम..

एक चलता ट्वीट किया जाए, लेकर गहलोत जी का नाम..!! दरअसल ये टवीट किया है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने। जिन्होंने उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर जमकर प्रहार किया है।दऱअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें दौसा के एक व्यकि्त ने महंगाई राहत कैम्प की चुटकी लेते हुए लिखा है सीएम साहब मेरी मांग भी पूरी कर दीजिए। कल्लू जी लिखते हैं उनको घरवाली चाहिए वो भी 4 शर्तों के साथ। पहली- पत्नी पतली होनी चाहिए । दूसरी गोरी होनी चाहिए। तीसरी 30 से 40 साल के बीच उसकी उम्र होनी चाहिए और चौथी घर में काम में दक्ष हो। इसी लेटर के साथ उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया लिखते हैं की समाननीय जादूगर जी, आप तो जादू जानते हैं कृपया जादू करके पीड़ित को एक अदद बिनणी उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान करावें ताकि वो घरेलू कामों की आफ़त से बच सके। तो वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष लिखते हैं की मुख्यमंत्री जी, आप छलिया जादूगर हैं, केंद्र सरकार की योजनाओं में कुछ पैसा अपना जोड़ के, उनका नाम परिवर्तित करके स्वयं को शाबाशी देना बंद कीजिए। प्रदेश की जनता आपके छल को समझ चुकी है।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

OSD Lokesh Sharma became CM’s shield, attacked Poonia’s taunt, wrapped up Joshi too!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT