Pali- राहत कैंप में लाभार्थियों से गहलोत का गुणगान करवाते दिखे कर्मचारी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

pali gehlot rahat camp viral video

social share
google news

राजस्थान में मुख्यमंत्री जी हर जिले में धुंआधार महंगाई राहत कैंप चला रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि गहलोत के मित्र मोदी ही उनके काम पर पानी फेर रहे हैं, महंगाई राहत कैंप में मोदी की कोई तस्वीर तक नहीं थी बावजूद इसके जब सरकारी कर्मचारी ने एक बुजुर्ग महिला को पांच सौ रुपए वाले सिलेंडर की योजना का लाभ दिया और उस महिला से पूछा कि ये फायदा आपको किसने दिया है आपको बता है क्या, तो महिला ने झट से मोदी का नाम ले लिया। महिला का जवाब सुनकर सब लोग हंस पड़े, बाद में उस बुजुर्ग महिला को समझाया गया कि सिलेंडर भले ही मोदी ने दिए हों, लेकिन 500 रुपए में गैस भरवाने की सुविधा सीएम अशोक गहलोत की ओर से दी जा रही है। इन तस्वीरों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि राजस्थान के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को ना तो कांग्रेस से मतलब है ना ही बीजेपी से लेना देना, वो तो बस दो वक्त की रोटी चाहते हैं, सस्ता अनाज चाहते हैं, लिहाजा मन में जो भी आता है बोल देते हैं, क्यों कि इन्हें सियासत नहीं आती। 

pali gehlot rahat camp viral video

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT