Pali: बारात ले आया दूल्हा, ऐन मौके पर धोखा देकर भागी दुल्हन
Pali: The groom brought the wedding procession from Sirohi, the bride ran away after cheating on the last chance!
ADVERTISEMENT
Pali: The groom brought the wedding procession from Sirohi, the bride ran away after cheating on the last chance!
पाली जिले में एक शख्स के साथ ऐसा वाक्या हो गया, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा, दूल्हे राजा सिरोही से बारात लेकर पाली पहुंचे थे, अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने की बेकरारी ऐसी थी, शादी की रस्मों को भी जल्दी पूरा करवाना लेना चाहते थे, सब खुश थे मंडप सजा हुआ था, लोग नाच रहे थे, शादी की रस्में निभाई जानी थीं, दूल्हा तो मंडप में पहुंच गया, लेकिन जब दुल्हन को बुलाया गया, तो पता चला हो तो गायब है, बताया जा रहा है शादी से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फुर्ररर हो गई, और बेचारा दूल्हा हाथ मलता रह गया।दुल्हन शादी से पहले प्रेमी के साथ भाग गई,ये सुनकर दूल्हे पर मानो दुखों का पड़ाड़ टूट पड़ा, जिन आखों से दुल्हन को दिल में बसाने का ख्वाब देखा था उन्हीं आखों की नींद अब दुल्हन के साथ ही काफूर हो चुकी है। दूल्हा भी अब दुल्हन के घऱ पर ही डेरा चुका है, जिद पर अड़ा है कि दुल्हन तो जाएगी, दूल्हे राजा के साथ, लेकिन शायद दूल्हे राजा इस गलफत हैं कि दुल्हन फिल्मी कहानी की तरह लौट आएगी, और इनके पांव पकड़कर माफी मांगेंगी कि गलती हो गई साहिब माफ कर दो और हमें अपनी दुल्हन बनाकर साथ ले चलो। बेचारा दूल्हा ..दुल्हन के भागने के बाद इतने गहरे सदमें में है कि दूल्हे वाला लिबास तक नहीं उतारा है, इस उम्मीद में दुल्हन के घर पर पिछले हफ्ते भर से टिका है कि कभी तो लौट कर आएगी, और जब आएगी तो शादी करके साथ लेकर जाऊंगा।
Pali: The groom brought the wedding procession from Sirohi, the bride ran away after cheating on the last chance!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT