‘पायलट-गहलोत गुट ने कराया एक दूसरे का मुंह मीठा’!
Pilot Gehlot faction made each other mouth sweet
ADVERTISEMENT
Pilot Gehlot faction made each other mouth sweet
विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का ही वक्त बचा है। और चुनाव के आने से ठीक पहले राजनीति में कई तस्वीरें चौंका देने वाली होती है या फिर चौका मारने वाली होती है। तस्वीरें आप भी देखिए गहलोत के राजस्व मंत्री रामलाल जाट और राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की। चौंक गए ना। एक दूसरे के धुर विरोधी रहे रामलाल जाट और धीरज गुर्जर चुनाव आने के ठीक पहले एक दूसरे को मिठाई खिलाई रहे हैं। इस फोटो को न केवल अशोक गहलोत ने ट्वीट किया बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रिट्वीट कर मतभेद और मन भेद का ज़िक्र किया ।और लिखते हैं मतभेद थे, मनभेद नहीं! मुंह मीठा, गिले शिकवे दूर।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन तस्वीरों के देखकर सियासी गलियारों के सियासी जानकार बताते हैं की कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना है और सचिन पायलट को जवाब देने की तैयारी है। क्योंकि धीरज गुर्जर कभी सचिन पायलट के खास माने जाते थे। सियासी जानकार ये भी बताते हैं की प्रियंका गांधी से मिलवाने में भी सचिन पायलट ही थे। लेकिन क्या ये तस्वीरें अब ये पूछ रही है की कभी पायलट के धीरज क्या गहलोत के हो गए हैं?क्योंकि जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा दौरे के दौरान जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने संबोधन में धीरज गुर्जर को अपना हाईकमान बता रहे हैं और वे यही नहीं रुके आगे बोले कि गुर्जर की मेहनत के कारण ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन्हें पसंद करते हैं तो सीएम गहलोत ने जनता से अपील की किइस बार जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मौका दें
राजनीति के जानकारों का ये भी मानना है कि गहलोत सचिन पायलट के मुकाबले पहले अशोक चांदना को तैयार कर रहे थे पर उनके मन मुताबिक परिणाम नहीं देने के बाद अब वह शायद पायलट के मुकाबले धीरज गुर्जर पर दांव लगा रहे है इसीलिए धीरज गुर्जर और रामलाल जाट के बीच आपसी मतभेदों को भुलाकर उनमें एका कराने में जुटे हैं ऐसी कोशिश डोटासरा ने अपने बीकानेर दौरे के समय राहत मंत्री गोविंद मेघवाल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की दूरियां मिटाने की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Only a few months are left for the assembly elections. And just before the coming of elections, many pictures in politics are shocking or shocking. You can also see the pictures of Gehlot’s Revenue Minister Ramlal Jat and State Seed Corporation President Dheeraj Gurjar. Aren’t you surprised? Ramlal Jat and Dheeraj Gurjar, who were staunch opponents of each other, are feeding each other sweets just before the elections. This photo was not only tweeted by Ashok Gehlot, but State Congress President Govind Singh Dotasara retweeted it and mentioned differences of opinion. And writes that there were differences, not differences of opinion! Mouth sweet, complaints away.
Seeing these pictures, the political experts of the political corridors tell that there is a target somewhere and Sachin Pilot is ready to answer. Because Dheeraj Gurjar was once considered special to Sachin Pilot. Political experts also tell that Sachin Pilot was the one to introduce Priyanka Gandhi. But are these pictures now asking whether pilot’s patience has ever belonged to Gehlot? Because according to the information, during the Bhilwara tour where state Congress President Govind Singh Dotasara in his address is telling Dheeraj Gurjar as his high command and he He did not stop and further said that it is because of Gurjar’s hard work that Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi like him, so CM Gehlot appealed to the public to give a chance to Dheeraj Gurjar from Jahazpur.
Political experts also believe that Gehlot was preparing Ashok Chandna before Sachin Pilot, but after not giving the result according to his mind, now he is probably betting on Dheeraj Gurjar instead of Pilot, hence Dheeraj Gurjar and Ramlal Jat. Dotasara tried to bridge the gap between Relief Minister Govind Meghwal and former Leader of Opposition Rameshwar Dudi during his visit to Bikaner.
ADVERTISEMENT