11 जून को पायलट आएंगे दौसा, राजेश पायलट की पुण्यतिथि की तैयारियां जोरों पर
Pilot will come to Dausa on June 11, preparations for Rajesh Pilot’s death anniversary in full swing
ADVERTISEMENT
Pilot will come to Dausa on June 11, preparations for Rajesh Pilot’s death anniversary in full swing
11 जून नजदीक है और इस दिन को लेकर राजस्थान की राजनीति का बाजार गर्म है। दरअसल, 11 जून को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। इस दिन पायलट के अगले कदम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही खबर आ रही है कि 11 जून को पायलट दौसा के भंडाना में आएंगे और राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद दौसा के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। इसे लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा तैयारियों में भी जुटे हुए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिस तरह से 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने जयपुर में अनशन किया, इसके बाद 11 मई को अजमेर से जयपुर पदयात्रा का आयोजन किया और उसके बाद अब एक बार फिर 11 तारीख आने वाली है और अब 11 तारीख को लेकर इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कि सचिन पायलट नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं लेकिन उनके नजदीकी विधायक मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने दौसा में मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि नई पार्टी जैसी कोई बात नहीं है, यह सब कुछ मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई गई अफवाह है। दोनों ही विधायकों ने कहा कि उनकी जानकारी में नई पार्टी को लेकर कोई जानकारी नहीं है और ना ही ऐसी कोई बात है। बीते दो दिनों से पायलट मध्यप्रदेश के दौरे पर थे लेकिन सोमवार को वो दिल्ली लौट आए हैं। अभी तक पायलट की मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला लेता है, ये देखने वाली बात होगी।
June 11 is near and the political market of Rajasthan is hot on this day. In fact, June 11 is the death anniversary of Rajesh Pilot, father of former deputy CM Sachin Pilot. On this day, there is a lot of discussion about the next step of the pilot. Also, news is coming that on June 11, Pilot will come to Bhandana in Dausa and pay homage to Rajesh Pilot at the death anniversary program. After this, the statue of Rajesh Pilot will also be unveiled at Gurjar Hostel in Dausa. Dausa MLA Murari Lal Meena and Bandikui MLA GR Khatana are also busy in preparations regarding this.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
The way Sachin Pilot fasted in Jaipur on 11th April, then organized a march from Ajmer to Jaipur on 11th May and after that now again 11th date is going to come and now on 11th such things are also coming to the fore. Rumors are coming that Sachin Pilot may announce a new party but his close MLAs Murari Lal Meena and GR Khatana clarified in front of the media in Dausa that there is no such thing as a new party, it is all spread through the media and social media. Gone is the rumour. Both the MLAs said that in their knowledge there is no information about the new party nor is there any such thing. Pilot was on a tour of Madhya Pradesh for the last two days but he returned to Delhi on Monday. So far no hearing has been held regarding the demands of the pilot. What decision the Congress high command takes regarding this, it will be a matter to be seen.
ADVERTISEMENT