11 जून को पायलट आएंगे दौसा, राजेश पायलट की पुण्यतिथि की तैयारियां जोरों पर
Pilot will come to Dausa on June 11, preparations for Rajesh Pilot’s death anniversary in full swing
ADVERTISEMENT
Pilot will come to Dausa on June 11, preparations for Rajesh Pilot’s death anniversary in full swing
जून नजदीक है और इस दिन को लेकर राजस्थान की राजनीति का बाजार गर्म है। दरअसल, 11 जून को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। इस दिन पायलट के अगले कदम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही खबर आ रही है कि 11 जून को पायलट दौसा के भंडाना में आएंगे और राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम में आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद दौसा के गुर्जर छात्रावास में राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। इसे लेकर दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। जिस तरह से 11 अप्रैल को सचिन पायलट ने जयपुर में अनशन किया, इसके बाद 11 मई को अजमेर से जयपुर पदयात्रा का आयोजन किया और उसके बाद अब एक बार फिर 11 तारीख आने वाली है और अब 11 तारीख को लेकर इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कि सचिन पायलट नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं लेकिन उनके नजदीकी विधायक मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने दौसा में मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि नई पार्टी जैसी कोई बात नहीं है, यह सब कुछ मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई गई अफवाह है। दोनों ही विधायकों ने कहा कि उनकी जानकारी में नई पार्टी को लेकर कोई जानकारी नहीं है और ना ही ऐसी कोई बात है।
Pilot will come to Dausa on June 11, preparations for Rajesh Pilot’s death anniversary in full swing
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT