पायलट के सब्र का बांध टूटा, गहलोत के खिलाफ यात्रा का ऐलान!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Pilot’s patience is broken, announcement of journey against Gehlot!

social share
google news

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज कई मुद्दों पर पार्टी अपने सीधे प्रतिद्वंदी अशोक गहलोत को घेरा. पिछले चार साल से राजस्थान में सत्ता और नेतृत्व को लेकर गहलोत और पायलट में सीधी लड़ाई चल रही है, लेकिन ये पहला मौका है जिसमें पायलट ने गहलोत पर आलाकमान के मना करने के बावजूद खिलाफत की है. उन्होंने सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताते हुए अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष पदयात्रा की बात कही. सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के धौलपुर में दिए गए भाषण पर तंज कसते हुए कहा, एक बात और स्‍पष्‍ट हो गई है, सम्‍मानीय मुख्‍यमंत्री जी का भाषण परसों धौलपुर में हुआ और उस भाषण को सुनने के बाद मुझे ऐसा लगता है क‍ि सम्‍मानीय मुख्‍यमंत्री जी की नेता सोनिया गांधी जी नहीं हैं बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जी हैं. उन्‍होंने कहा, एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी वहीं दूसरी तरफ कहा जाता है क‍ि सरकार को बचाने काम वसुंधरा जी कर रही थीं तो यह जो विरोधाभास है, इसको समझाना चाहिए. आप कहना क्‍या चाह रहे हैं, यह तो स्‍पष्‍ट कर देना चाहिए. उल्‍लेखनीय है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्‍टाचार के मामलों में कार्रवाई को लेकर पायलट ने हाल ही में यहां एक दिन का अनशन किया था. पायलट का कहना है कि मौजूदा सरकार उन मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही. पायलट ने कहा, अब मैं नाउम्‍मीद हूं क्‍योंकि तथ्‍य सामने आ रहे हैं क‍ि कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई और क्‍यों नहीं होगी,यह अब स्‍पष्‍ट हो रहा है.

Pilot’s patience is broken, announcement of journey against Gehlot!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT