Pramod Krishnam फिर पायलट के लिए मैदान में, कहा- ‘युद्ध से पहले मां का आशीर्वाद ज़रुरी है’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Pramod Krishnam again in the field for the pilot, said- ‘Mother’s blessings are necessary before the war’!

social share
google news

सचिन पायलट को लगातार सीएम बनाने की मांग करने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट से सियासी गलियारों में नई हलचलें पैदा कर दी है। प्रमोद कृष्णं सचिन पायलट की पिक्चर के साथ ट्वीट कर लिखते हैं की युद्ध से पहले माँ का आशीर्वाद ज़रूरी है.आपको बता दें की राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के सताना पहुंचे. यहां मैहर में मां शारदा की पूजा के बाद उन्होंने हनुमान मंदिर के दर्शन किये. पायलट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. राजस्थान में चुनाव को 6 महीने से भी कम बचे हैं. पायलट न तो सीएम बन पाए हैं और न ही प्रदेश अध्यक्ष. आलाकमान से उन्हें क्या इशारा मिला है ये भी अभी सामने नहीं आ पाया है. इस बीच इस दर्शन के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत जबलपुर से कर रही हैं. ऐसे में सचिन पायलट का एमपी पहुंचने के पीछे कोई बड़ी रणनीति हो सकती है. एक बार कयास फिर से पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने के लग रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Pramod Krishnam again in the field for the pilot, said- ‘Mother’s blessings are necessary before the war’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT