महंगाई राहत कैंप में भड़क गईं कांग्रेस विधायक, अफसरों को जमकर सुनाई खरी-खोटी, देखें Video

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Priti Shaktawat exposes Gehlot camp! Told the officers- ‘You work to fill your pockets’

social share
google news

सोमवार को उदयपुर जिले में मुख्यमंत्री राहत कैंप की शुरूआत हुई थी जिसमें 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन उनका काम करने के लिए कोई अफसर मौजूद नहीं मिला। ना ही इस कैंप के पोस्टर-बैनर लगे मिले। ये हाल देखकर विधायक प्रीति शक्तावत को गुस्सा आ गया। विधायक अफसरों को बोलीं, आप सबकी खामी मेरे पास है। यहां तक की विधायक ने गुस्से में अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप जेब भरने के अलावा पालिका में क्या काम करते हो? चेयरमैन को फायदा उठाने के लिए आमलोगों को लाभ नहीं दिया जा रहा। बंद कमरे से पालिका नहीं चलेगी।

विधायक शक्तावत का कहना है की चेयरमैन निर्मला बोझावत और वाइस चेयरमैन मगनीराम पालिका के अफसरों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कैंप के कहीं कोई पोस्टर-बैनर नहीं लगाए। राजनीतिक द्वेषता के कारण आम जनता के कामों को ठुकराया जा रहा है। राहत कैंप में एईएन, जेईएन से लेकर सारे अफसर नदारद थे। महिलाएं योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन वे परेशान होती रहीं। रणधीर सिंह भींडर का कहना है की प्रीति शक्तावत का रवैया ठीक नहीं है। उनकी यह हरकत विधायक पद की गरिमा को गिरा रही है। शक्तावत की पार्टी की प्रदेश में सरकार है, फिर भी वे अधिकारियों से काम नहीं करवाकर मनमानी कर रही है

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Priti Shaktawat exposes Gehlot camp! Told the officers- ‘You work to fill your pockets’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT