जोधपुर की घटना में ABVP कार्यकर्ता का नाम आने पर मचा बवाल, NSUI ने खोला मोर्चा
Ruckus after name of ABVP worker in Jodhpur incident, NSUI opens front
ADVERTISEMENT
Ruckus after name of ABVP worker in Jodhpur incident, NSUI opens front
जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के हॉकी मैदान में नाबालिग से गैंगरेप के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गैंगरेप के मामले में जहां छात्र संगठन एबीवीपी का भी नाम जोड़ा जा रहा है तो दूसरी तरफ एबीवीपी ने संगठन पर लगे आरोपों को गहलोत सरकार की नाकामी और साजिश बताया है। लेकिन, अब छात्र संगठन एनएसयूआई ने एबीवीपी की राजस्थान में बैन करने की मांग उठा दी है। मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को राजस्थान में बैन करने की मांग भी उठा डाली। एनएसयूआई छात्र नेता डूंगर बाना के मुताबिक गैंगरेप के मामले में एबीवीपी का भी नाम सामने आया है। एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें हमारी मांग है कि एबीवीपी को प्रदेश में बैन किया जाए और गैंगरेप के मामले में किस संगठन के नेता या कार्यकर्ताओं का रोल रहा है, उनको भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एनएसयूआई छात्रा नेता शहनाज सम्मा के मुताबिक जेएनवीयू कैंपस में हुई गैंगरेप की घटना बेहद निंदनीय है। अब क्या सोचकर लोग अपनी बेटियों को दूर-दराज के महाविद्यालयों में पढ़ने भेजेंगे ? हमारी सरकार से मांग है कि आरोपियों फांसी की सजा दी जाए, ताकि, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति भविष्य में नहीं हो।
The case of gang rape of a minor in the hockey ground of Jainarayan Vyas University of Jodhpur is now gaining momentum. In the case of gangrape, where the name of student organization ABVP is also being added, on the other hand, ABVP has termed the allegations against the organization as failure and conspiracy of the Gehlot government. But, now the student organization NSUI has raised the demand to ban ABVP in Rajasthan. On Tuesday, NSUI workers protested at Barmer district headquarters, demanding strictest punishment for the gangrape accused and also raised the demand to ban Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in Rajasthan. According to NSUI student leader Dungar Bana, the name of ABVP has also come up in the gangrape case. NSUI has submitted a memorandum to the Chief Minister. In which we demand that ABVP should be banned in the state and action should be taken against the leaders or workers of the organization who played a role in the gangrape case. According to NSUI student leader Shahnaz Samma, the incident of gangrape in JNVU campus is highly condemnable. Now thinking of what will people send their daughters to distant colleges to study? There is a demand from our government that the accused should be hanged, so that such incidents do not recur in future.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT