Satna: मैहर में मां शारदा शक्तिपीठ के दर्शन को पहुंचे पायलट, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी साथ!2

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Satna: Pilot, Rajya Sabha MP Vivek Tankha also accompanied him to visit Maa Sharda Shaktipeeth in Maihar!

social share
google news

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम अचानक ही एमपी के सतना पहुंच गए। यहां मैहर देवी के दर्शनों का प्रोग्राम बना को सियासी गलियारों में हलचल होने लगी। रविवार की शाम सचिन पायलट अचानक ही मैहर पहुंच गए। उनके साथ राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा भी थे। विवेक तंखा ने सचिन के साथ बिताए इन पलों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली हैं। तंखा लिखते हैं कि-मेरे परिवार के सदस्य @SachinPilot जी के साथ मां शारदा देवी के चरणों में आराधन का जो सुख पाया इससे बड़ा दुनिया में कोई सुख नहीं। श्रद्धा और सुमन की प्रतीक़ विंध्य वसिनी मां शारदा की भक्ति में ईश्वरी अनुभूति, जिसे वर्णित करना कठिन॥

दोनों नेताओं की अगवानी अमरपाटन के पूर्व विधायक और मप्र विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने की। सचिन पायलट ने तंखा के साथ मां शारदा की विधिवत पूजा-अर्चना की। सचिन पायलट के अचानक मैहर पहुंचने से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और सिंधिया समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी के बीजेपी में जाने के बाद मैहर में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है। ऐसे में सचिन पायलट का मैहर पहुंचने को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है। देवी दर्शन के बाद सचिन पायलट पत्रकारों के सवालों से भी बचते दिखे। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में कांग्रेस के कुल 3 नेताओं विवेक तंखा, डॉ. राजेन्द्र सिंह और मनीष तिवारी के साथ सचिन पायलट की बातचीत हुई है। सचिन पायलट ने खैरुआ सरकार और चंडी देवी के दर्शन भी किए। सचिन पायलट और विवेक तंखा सतना जिले के खैरा गांव में स्थित हनुमान मंदिर खैरुआ सरकार पहुंचे और वहां भी पूजा-अर्चना की। ऐसी मान्यता है कि खैरुआ सरकार से मांगी गई हर मुराद जरूर पूरी होती है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी पिछले 5 साल से खैरुआ सरकार के दर्शन को आते रहे हैं। सचिन पायलट के खैरुआ सरकार के दर्शन के अब सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जबसे सीएम बने हैं तब से हर साल खैरुआ सरकार और चंडी देवी की पूजा अर्चना के लिए यहां आते रहे हैं। बघेल जब पहली बार खैरुआ सरकार आए थे तब उन्होंने इस बात को मीडिया के सामने स्वीकार किया था कि खैरुआ सरकार की बदौलत ही वो मुख्यमंत्री बने हैं। पिछली बार भूपेश बघेल 23 मई को खैरुआ सरकार और चंडी देवी के दर्शन किए थे। ऐसे में सचिन पायलट का सतना जिले के देवी-देवताओं की ड्योढ़ी में माथा टेकने के पीछे भी किसी सियासी मंशा को लेकर आने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Satna: Pilot, Rajya Sabha MP Vivek Tankha also accompanied him to visit Maa Sharda Shaktipeeth in Maihar!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT