Bharatpur: स्ट्रेटर पर ही घायलों को पीट डाला, बयाना के अस्पताल में भदगड़ मची
The injured were beaten on the straighter, there was a commotion in Bayana’s hospital
ADVERTISEMENT
The injured were beaten on the straighter, there was a commotion in Bayana’s hospital
अस्पताल में लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन यहां तो अस्पताल के अंदर ही दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़ा इतना जबरदस्त हुआ कि अस्पताल मानो जंग का मैदान बन गया। तस्वीरें भरतपुर जिले की हैं, जहां के बयाना थाना इलाके के कुंदनपुरा गांव में 19 जून को एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत की जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था । झगड़े में घायल हुए लोगों को बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अस्पताल में घायलों का इलाज चल ही रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोग लाठियां लेकर अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में भर्ती घायलों को को पीट-पीटकर और घायल कर दिया। माहौल ऐसा बन गया कि पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई। बयाना के अस्पताल में भर्ती हुए लोग पहले ही मारपीट कर घायल हो चुके थे और उसके बाद भी इनका जी नहीं भरा तो अस्पताल में भी जोर आजमाइश करने लगे, अपने जख्मों का ख्याल किए बिना ही ये एक दूसरे पर जानवरों की तरह टूट पड़े। बेचारे घायलों का कोढ़ ठीक भी नहीं हुआ था कि फिर से कोढ़ में भी खाज हो गई। अस्पताल में मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में केस दर्ज किया है और दोनों पक्षों की शिकायत भी दर्ज कर ली है, मामले की जांच जारी है।
The injured were beaten on the straighter, there was a commotion in Bayana’s hospital
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT