मोदी के विरोधी ने कर दी भविष्यवाणी, वसुंधरा राजे को लेकर दिया ये बयान
The prediction of Modi’s enemy will make the queen bat-bat!
ADVERTISEMENT
The prediction of Modi’s enemy will make the queen bat-bat!
राज्यपाल सत्यपाल मलिक सीकर आए तो उन्होंने महारानी और बीजेपी को लेकर एक बड़ी बात कह डाली । सत्यपाल मलिक का कहना है की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार वसुंधरा राजे को यदि भारतीय जनता पार्टी बनाती है तो राजस्थान में भाजपा की जीत की उम्मीद ज्यादा है। और यदि भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाती है तो भारतीय जनता पार्टी की जीत की कोई उम्मीद नहीं है। तो वहीं आपको बता दे की हाल ही में राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट के तेवर जो बदले बदले हैं। उसमें भी पायलट ने वसुंधरा राजे काल में हुए भ्र,्टाचार का मुद्दा बनाया है। जिसको लेकर सचिन पायलट अपनी ही सरकार से जांच की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं छिड़ी है की क्या पायलट का वुसंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर अनशन पर बैठना . क्या ये सीधे तौर वसुंधरा राजे पर अटैक है और क्या इसके बाद2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी में सीएम फेस की वसुंधरा की दावेदारी की राह में मुश्किलें खड़ी कर सकता है ? तो वहीं दिलचस्प बात ये भी आपको बता दे की एक मीडिया समूह ने जब सोशल मीडिया पर वसुदरा राजे को देखा तो वे सोशल मीडिया की किंग साबित हुई । ऐसै इसलिए क्योंकि ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लगभग 50 लाख फॉलोवर्स हैं और राजे मात्र लगभग 247 लोगों को ही फॉलो करती हैं. फेसबुक पर राजे के लगभग 93 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि लगभग 45 लोगों को राजे फॉलो करती हैं. इंस्ट्राग्राम पर लगभग 5 लाख 62 हजार फॉलोवर्स हैं और इन्होंने मात्र 11 लोगों को फॉलो किया है. वहीं यूट्यूब पर राजे के लगभग कुल 19 हजार सब्सक्राइबर हैं।
The prediction of Modi’s enemy will make the queen bat-bat!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT