JP Nadda के दौरे की तैयारियों का ज़िम्मा महारानी के क़रीबियों को, अब खत्म हो जाएगी गुटबाज़ी?
The responsibility of the preparations for the visit of JP Nadda to the close ones of the Queen, will the factionalism end now?
ADVERTISEMENT
The responsibility of the preparations for the visit of JP Nadda to the close ones of the Queen, will the factionalism end now?
राजस्थान में अब कांग्रेस के बाद बीजेपी भी पार्टी के नेताओं को एकजुट करने पर पूरा फोकस कर रही है, खबर है कि 16 जुलाई को जेपी नड्डा जयपुर आने वाले हैं, नड्डा की सभा की तैयारियों की जिम्मेदारी वसुंधरा राजे के करीबी नेताओं को दी गई है। नड्डा के दौरे की तैयारियों में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परमानी, सांसद राम चरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ समेत कई नेताओं को लगाया गया, जिससे अब प्रदेश बीजेपी में कयासों का बाजार गर्म है, कि कहीं इस बार भी वसुंधरा राजे को ही तो जिम्मेदारी नहीं मिलने वाली। पिछले दिनों 9-10 जुलाई को बीजेपी की विजय संकल्प बैठक सवाईमाधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल नारगढ़ में हुई. इस अहम बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपाइयों को जीत का मंत्र भी दिया. साथ ही एकजुट होकर कांग्रेस सरकार का विरोध करने के निर्देश दिेए। खास बात ये रही कि काफी लंबे समय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे संगठन स्तर की बैठक में नजर आ रही है. इससे पहले पार्टी के कई कार्यक्रम से उनकी दूरियों को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब वसुंधरा राजे की सक्रियता को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वसुंधरा फिर से कमान थामने के लिए कमर कस चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बीजेपी आलाकमान चाहता है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी नेता गुटबाजी और खेमेबाजी से ऊपर उठकर चुनाव में मिलकर काम करें।
The responsibility of the preparations for the visit of JP Nadda to the close ones of the Queen, will the factionalism end now?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT