आलाकमान की चेतावनी के बाद भी कांग्रेस में जारी है बयानबाजी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Tonk: Even after the high command’s warning, the rhetoric continues in the Congress!

social share
google news

Rajasthan Congress News: सीएम गहलोत को इस बार फिर से सीएम बनाने की बात कहने वाले ये नेता हैं राम विलास चौधरी, हाल ही में चौधरी साहब को प्रदेश कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसके बाद से तो इतने उत्साहित हैं कि गहलोत सरकार के काम का बखान करते नहीं थक रहे, और तो और खुलकर मीडिया से कह भी रहे हैं कि इस बार भी जब कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो अशोक गहलोत ही चौथी बार भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। राम विलास चौधरी को गहलोत खेमे का नेता बताया जाता है, ऐसे में अगर वो सीएम की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं। राम विलास चौधरी सीएम के करीबी नेता हैं अगर वो सीएम के काम की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फिर से सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है, लेकिन अब चौधरी साहब के इस बयान को लेकर पार्टी के अंदर ही कानाफूसी चलने लगी है, वो भी इसलिए क्यों कि 6 जुलाई को जब दिल्ली में एआईसीसी की बैठक हुई थी तो पार्टी के तमाम नेताओं को अपनी बयानबाजी पर लगाम रखने ही हिदायत दी गई थी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल डो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसके बाद गुटबाजी और खेमेबाजी जैसी तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए, सबके साथ होने का दावा किया था, पार्टी के नेताओं को हिदायत भी दी थी अगर किसी नेता को कोई बात कहनी है तो वो अपनी बात पार्टी प्लेटफॉर्म पर ही रखेगा, पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अब भी राजस्थान में कांग्रेस के कुछ नेता गुटबाजी और खेमेबाजी के चक्कर में ही पड़े हैं। जब कि पार्टी के बड़े नेता अब इस सबको भूलकर आगे बढ़ रहे हैं एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं, लेकिन राम विलास जैसे नेता ना जाने क्यों अब भी गुटबाजी और खेमेबाजी को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

Tonk: Even after the high command’s warning, the rhetoric continues in the Congress!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT