मकान मालिक की शर्मनाक हरकत, फ्लैट किराए देकर लड़कियों के साथ करता था गंदी हरकत

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Udaipur- Sensational revelation of the girls living on rent in the flat!

social share
google news

Udaipur News: उदयपुर में एक मकान मालिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है. उस हरकत से फ्लैट में किराए पर वाली लड़कियां भी बेखबर थीं. उन्हें तो इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनकी प्राइवेसी में कोई सेंध लगा रहा है. उनके बेडरूम में कोई ताकझांक कर रहा है, यहां तक कि इन लड़कियों के बाथरुम की हर गतिविधियों को कोई देख रहा है.

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने फ्लैट के मकान मालिक को गिरफ्तार किया. जिसमें कुछ लड़कियां किराए पर रहती थीं. प्रताप सोनी नाम के इस शख्स पर लड़कियों ने आरोप लगाया है कि ये फ्लैट के मेनटेंस के बहाने उनके बेडरूम और बाथरूम का जायजा लेने आता था.

बताया जाता है जब ये लड़कियां कुछ दिनों के लिए फ्लैट में ताला लगाकर कहीं बाहर गईं थी. तब प्रताप सोनी से डुप्लीकेट चाभी से फ्लैट खोला और इन लड़कियों के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक के बल्ब के होल्डर में कई हिडेन कैमरा इंस्टॉल कर दिया और वो भी मेमोरी कार्ड के साथ. इसके बाद ये इन लड़कियों की हर गतिविधि को अपने घर में ही बैठकर अपने फोन पर एक ऐप की मदद से देखता रहता था. पुलिस ने अब इस पर क्राइम की कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पुलिस ने तीन दिन की रिमांड के दौरान जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने ऐसे राज उगले कि वो सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. ये शख्स इन लड़कियों को अपने फोन पर देखता था. बताया जाता है कि इसका मेन बिजनेस ही सीसीटीवी इंस्टाल करने का था. एमसीए कर चुका ये आरोपी ने अपनी तकनीकी ज्ञान दुरुपयोग इस अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए किया.

Udaipur- Sensational revelation of the girls living on rent in the flat!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT