वेद प्रकाश सोलंकी की हुंकार- हम पायलट को कुर्बानी नहीं देने देंगे, सीएम बनाकर रहेंगे, चढ़ाई की तैयारी करो
‘We will not allow the pilot to sacrifice, will remain as CM, prepare for the climb’ – Ved Prakash Solanki
ADVERTISEMENT
‘We will not allow the pilot to sacrifice, will remain as CM, prepare for the climb’ – Ved Prakash Solanki
Rajasthan News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभा में कई विधायक-मंत्री ने गहलोत सरकार पर खुलकर हमला किया. इस दौरान विधायकों के पैसे लेने वाले गहलोत के बयान को लेकर पायलट गुट का गुस्सा फूटा. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने तो मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन भी लगाया था कि मैं पैसे का हिसाब देने आ जाऊं क्या?
उन्होंने पायलट को सीएम बनाने की मांग करते हुए कहा कि आप 10-10 और 15-15 करोड़ रुपए की बात कर रहे हो. आप तो ये बताओ कि पायलट को मुख्यमंत्री कब बनाओगे, हम पैसे दे देंगे .’हम पायलट को कुर्बानी नहीं देने देंगे, सीएम बनाकर रहेंगे,चढ़ाई की तैयारी करो.’
सोलंकी ने कहा कि पायलट का चेहरा नहीं होता तो मैं विधायक नहीं होता. हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को कहा कि पायलट के बिना कांग्रेस की सीट नहीं आएगी. चाकसू विधायक सोलंकी ने तो पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने कहा कि मुझे रंधावा ने बुलाया और सर्वे दिखाकर कहा कि चाकसू में तो भाजपा बोल रही है. मैंने उनसे सवाल किया कि मेरे यहां तो बीजेपी बोल रही है, लेकिन आप जरा ये तो बताओ कि कांग्रेस कहां बोल रही है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘We will not allow the pilot to sacrifice, will remain as CM, prepare for the climb’ – Ved Prakash Solanki
ADVERTISEMENT