क्या अब पायलट के पास आंदोलन के सिवा नहीं बचेगा कोई दूसरा रास्ता? कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी!
When will the action be taken on the pilot’s ultimatum, now will have to follow the path of agitation?
ADVERTISEMENT
When will the action be taken on the pilot’s ultimatum, now will have to follow the path of agitation?
Rajasthan Politics: अब राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक को देखकर लगता है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. उन्होंने गहलोत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन लगता है कि कांग्रेस के भीतर उसका कोई असर नहीं दिख रहा.
पायलट के अल्टीमेटम पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी तंज कस चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जिसको जो मर्जी करना है करने दिया जाए. पिछले दिनों भी उन्होंने बहुत कुछ किया है. कांग्रेस पार्टी हर तरीके की चुनौती से निपटना जानती है.
पायलट ने सरकार के सामने रखी थी ये 3 मांगें
पहली मांग- पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने सरालकार से पहली मांग RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) को भंग करके नया सिस्टम बनाने की रखी. उन्होंने कहा कि पूरे सिस्टम का दोबारा से गठन हो और पारदर्शिता से लोगों का चयन हो.
दूसरी मांग- पायलट ने कहा कि अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से प्रभावित प्रत्येक युवा को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए.
तीसरी मांग- उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
When will the action be taken on the pilot’s ultimatum, now will have to follow the path of agitation?
ADVERTISEMENT