पुलिस अधिकारी को 100 गालियां देने वाले कांग्रेस विधायक फिर क्यों हैं इतनी चर्चा में?
Congress MLA’s alleged video goes viral: राजस्थान (rajasthan news) में चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ नए-पुराने वायरल्स सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेंगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (rajendra singh bidhuri) का एक कथित रूप से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ चर्चा में आए बिधूड़ी के उस ऑडियो […]

Congress MLA’s alleged video goes viral: राजस्थान (rajasthan news) में चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ नए-पुराने वायरल्स सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेंगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (rajendra singh bidhuri) का एक कथित रूप से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ चर्चा में आए बिधूड़ी के उस ऑडियो की भी चर्चा तेज हो गई है जिसमें उन्होंने एक एसएचओ को 103 गालियां दी थी.
दरअसल ये मामला मार्च 2022 का है. अतिक्रमण के एक केस में मनमर्जी की धारा नहीं जोड़ने पर कांग्रेस विधायक ने भैंसरोगढ़ थाना अधिकारी को 30 मिनट में करीब 100 से ज्यादा गालियां दी थी. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद वे काफी चर्चा में आए थे. हालांकि पूरे मामले पर विधायक ने दावा किया था कि ऑडियो से छेड़छाड़ की गई. उनका कहना था कि वे कभी गालियां नहीं देते हैं.
फिर एक वीडियो वायरल
बिधूड़ी का फिर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक ग्रामीण दो युवकों के साथ दिख रहा है. उधर एक शख्स कुछ समर्थकों के साथ आता है जिसे बेंगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी बताया जा रहा है. बिधूड़ी के आते ही ग्रामीण अपनी पगड़ी उनके पैरों पर रखकर अपनी गुहार लगाता है. इधर कथित रूप से विधायक जी इतने आग बबूला हो जाते हैं कि न केवल उसकी पगड़ी पर लात मारते हैं बल्कि उसे गाली तक देते हैं. फिर उसके कागाजों को हाथ में लेकर तल्ख अंदाज में सवाल करते हैं और उसे डांटते हुए आगे बढ़ जाते हैं. फिर ग्रामीण जमीन पर पड़ी पगड़ी को सहेजकर अपने सिर पर पहनता है.
यह भी पढ़ें:










