अपना राजस्थान

Year Ender 2022: राजस्थान में इस वर्ष लीक हुए 4 परीक्षाओं के पेपर, देखिए कैसे चौपट हुआ लाखों बच्चों का कॅरियर

Year Ender 2022:  पिछले वर्षों की तरह 2022 भी राजस्थान (Paper Leak in Rajasthan) में अभ्यर्थियों के लिए अच्छा साबित नहीं रहा. इस साल भी कई बड़ी भर्तियों परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इससे मेहनत करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के सपने चूर-चूर हो गए. ताजा मामला राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती का पेपर लीक का […]
फोटो: राजस्थान तक

Year Ender 2022:  पिछले वर्षों की तरह 2022 भी राजस्थान (Paper Leak in Rajasthan) में अभ्यर्थियों के लिए अच्छा साबित नहीं रहा. इस साल भी कई बड़ी भर्तियों परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इससे मेहनत करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के सपने चूर-चूर हो गए. ताजा मामला राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती का पेपर लीक का है. इससे पहले भी प्रदेश में कई बड़ी भर्तियों के पेपर लीक होने की घटना सामने आई है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत युवाओं को रोजगार देने के मामले में खुद को सबसे आगे बताते हैं, सीएम गहलोत कई बार कह चुके हैं, कि राजस्थान में युवाओं को 2018 के बाद खूब रोजगार दिए हैं. उन्होंने हाल ही में सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कहा था कि इन 4 वर्षों में उन्होंने करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार दिया है और 1 लाख भर्ती प्रोसेस में है. वहीं सीएम गहलोत ने 1 लाख और भर्तियां आने की भी बात कही है.

दूसरी तरह सीएम के 4 वर्ष के कार्यकाल में हर भर्ती के पेपर में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. जिससे प्रदेश के मेहनत करने वाले लाखों युवाओं को भविष्य खराब हो गया. साल 2018 से अभी तक पेपर लीक में राजस्थान ने रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए विधानसभा द्वारा सख्त कानून भी बनाया गया लेकिन इसका नतीजा भी फेल नजर आ रहा है. पेपर गैंग ने इस कानून का मजाक सा बना दिया. इस कानून के लागू होने के बाद भी कई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए.

अब तक 4 वर्षों में कौन-कौनसे पेपर लीक हुए, देखिए

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2022:  प्रदेश में 24 दिसंबर को सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का जीके का पेपर लीक हो गया. उदयपुर से एक बस में करीब 45 बच्चों को यह पेपर रात को ही सॉल्व करवा दिया गया था. जहां पुलिस ने बस से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिलने के बाद आयोग ने 24 दिसंबर की सुबह करीब सवा नौ बजे पेपर रद्द कर दिया.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022: 12 नंवबर 2022 को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा था, इसी दिन दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया था. इसके तुरंत बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया. 2300 पदों के लिए बीते 12 और 14 नवंबर को यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

जेईएन भर्ती 2022 : 16 मई 2022 को बिजली विभाग के जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. यह पेपर ऑनलाइन करवाया जा रहा था. जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से ऑनलाइन पेपर हो गया था. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया तो उस एक सेंटर की परीक्षा दोबारा करवाने की बात की गई थी. तब जाकर मामला शांत हुआ.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. यह पेपर 14 मई को दूसरी पारी में लीक हुआ था. जिसके बाद विभाग ने दूसरी पारी के प्रश्न पत्र रद्द कर दिया. इस परीक्षा में करीब ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों बैठे थे.

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2021: रीट परीक्षा के पेपर लीक को लेकर काफी हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री को खुद यह बात स्वीकार करनी पड़ी की रीट का पेपर लीक हो गया. इसके बाद सीएम गहलोत ने खुद रीट द्वितीय लेवल का प्रश्न पत्र आउट होने की घोषणा कर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इस मामले में प्रदेश के लाखों छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अभी तक इसकी परीक्षा नहीं हो सकी है.

जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती 2020: इस भर्ती के पेपर लीक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा था. यह परीक्षा 6 दिसंबर 2020 को करवाई गई थी. 533 पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर कराई गई इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस घटना के बाद तत्कालीन बोर्ड चेयरमैन बीएल जाटावत ने इस्तीफा देना पड़ा था.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018: राजस्थान में पुलिस की भर्तियों में गड़बड़ी की खबरें हमेशा सुनाई देती है. 2018 में राजस्थान पुलिस कांस्टबेल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, पुलिस को 11 मार्च को प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद विभाग ने 17 मार्च पेपर को रद्द करना पड़ा था. बाद भी बच्चों को काफी निराश होना पड़ा था.

लाइब्रेरियन थर्ड भर्ती परीक्षा 2018: गहलोत सरकार बनने के बाद 29 दिसंबर 2019 को परीक्षा करवाई गई थी. जिसमें भी बच्चों को निराशा हाथ लगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर यह पेपर करवाया गया था. जिसके बाद पेपर लीक की सूचना के बाद यह पेपर रद्द किया गया था. इस परीक्षा के लिए बच्चों को कई महीनों तक इंतजार करना पड़ा था.

Delhi-Mumbai Expressway: पहले चरण का कार्य लगभग पूरा, दिल्ली से दौसा तक लगेंगे 2 घंटे!

राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये 10 जगहें हो सकती है खास, देखें IAS टीना डाबी के बेटे की पहली फोटो आई सामने, लाड़ करते दिखे मौसाजी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश! फिर क्या हुआ? जानें नई-नवेली मां बनीं टीना के बेटे की तस्वीर आ गई सामने, देखिए पहली झलक IAS टीना को कोरोना काल में मिले सेकेंड चांस ने बदल दी उनकी लाइफ शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज आज कहां हैं और क्या करते हैं? बीजेपी को मिल गया CM Face! वसुंधरा राजे का विकल्प हैं दीया कुमारी? ‘गुरु बड़ा या भगवान’ फेमस कथावाचक जया किशोरी ने बताया Kota में बन सकेगा पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा Jaipur, जानें डिटेल नई नवेली मां बनी टीना डाबी के पहले पति कौन थे, देखें तस्वीरें IAS बनने के लिए छोड़ दी थी ये 3 चीजें, जानें IITian नेहा ब्याडवाल का सक्सेस मंत्र महाराणा प्रताप के वंशज ने दिया राजनीति में आने का संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव जया किशोरी ने बताया वजन कम करने के लिए क्या खाएं, शेयर किया सीक्रेट फॉर्मूला घाघरा-लूगड़ी पहन यूरोपियन शादी में पहुंची धौली मीणा तो दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन कौन हैं ये सांसद जिन्हें BJP ने सचिन पायलट के गढ़ में बनाया इंचार्ज, जानें राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट