Rajasthan weather report: राजस्थान में पिछले दो दिन से बदले मौसम के मिजाज ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास करवा दिया है. कई दिनों से सीजन में कड़ाके की सर्दी का इंतजार खत्म हो गया है. बता दें राजस्थान के कई इलाकों में पिछले दो दिन से अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. जिससे घना कोहरे का साथ चली सर्द हवाओं से रात के साथ दिन में भी लोगों की कंपकंपी छूट रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी फॉग लाइट का सहारा लेना पड़. वहीं प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन भी जीरो डिग्री तापमान रहा.
बढ़ती ठंड के बीच राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक शीतलहर की चेतावनी दी है. बताया कि अगले 48 घंटे में ठंड और बढ़ सकती है. शुक्रवार को राज्य में सबसे कम तापमान माउंट आबू का जीरो डिग्री रहा. वहीं मैदानी क्षेत्र में सबसे कम न्यूतनतम तापमान बिकानेर में 4.6 डिग्री रहा. वहीं आज फिर से प्रदेश के बीकानेर, जयपुर जिले सहित ग्रामीण इलाकों और शेखावाटी में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला. वहीं कोहरे के साथ चल रही तेज हवाओं ने लोगों को खासा परेशान किया.
तापमान में गिरावट के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सर्द हवाएं चल रही है, जिससे दिन में भी लोग ठिठुर रहे हैं. दिन में भी लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव ताप रहे हैं. लोग दिन में गर्म कपड़ों में दुबके नजर आए. बता दें गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं मौसम विभाग ने अलवर, झुंझुनूं , सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में 2 दिन तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
यह है प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम 11.6 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 23.0 और न्यूनतम 6.5 डिग्री, अजमेर 23.3 और 12.7, अलवर में 19.5 और न्यूनतम 8.8 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम 6.0, हनुमानगढ़ में अधिकतम 11.3 और न्यूनतम 7.6, जैसलमेर में अधिकतम 23.9 और न्यूनतम 7.0, बिकानेर में अधिकतम 22.9 और न्यूनतम 4.6, श्रीगंगानगर में अधिकतम 11.1 और न्यूनतम 7.4 रिकॉर्ड किया गया.