सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी के साथ सामने आई ये तस्वीर
Siddaramaiah Oath Taking Ceremony: कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके लिए बेंगलुरु में भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के […]

Siddaramaiah Oath Taking Ceremony: कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके लिए बेंगलुरु में भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देशभर के प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी बेंगलुरु पहुंचे.
शपथ ग्रहण समारोह से सीएम गहलोत की प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत दोनों हंसते हुए किसी विषय पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका के दाहिने तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बैठे हुए हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव जीतने में सीएम अशोक गहलोत की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. पार्टी ने उन्हें बतौर पर्यवेक्षक और स्टार प्रचारक बनाकर राजस्थान से बेंगलुरु चुनाव प्रचार के लिए भेजा था. गहलोत ने वहां जनसभाओं के दौरान राजस्थान सरकार की योजनाओं का खूब जिक्र किया गया था. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कर्नाटक में स्टार प्रचारक नहीं बनाकर उन्हें चुनाव प्रचार से दूर रखा गया था.
यह भी पढ़ें...
शपथ ग्रहण में दिखी विपक्षी एकता
सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के प्रमुख विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु पहुंचे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती, कमल हासन, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए.
सोनिया गांधी, मायावती और अखिलेश नहीं आए नजर
बेंगलुरु में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नहीं पहुंचना भी चर्चा का विषय रहा. बताया जा रहा है कि तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकी. वहीं कांग्रेस ने अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को निमंत्रण भेजा था लेकिन ये दोनों नेता भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.