Rajasthan News: अलवर के सांसद और भाजपा नेता बालकनाथ योगी के बिगड़े बोल सामने आए हैं. बहरोड़ में छात्र संघ अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर भाषण देते हुए बालक नाथ मर्यादित भाषा को भूल गए, वह बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के बारे में अमर्यादित बोल बोलते दिखाई दिए. सांसद बालक नाथ ने बहरोड़ विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गलती से ही भगवान ने पैदा कर दिया और गलती से ही बहरोड़ की जनता ने उसे जीता कर भेज दिया. यह बहरोड़ का दुर्भाग्य है.
सांसद बालकनाथ ने कहा कि यह लड़का जो नेशनल कुश्ती का खिलाड़ी भी है और आगे भी खेलेगा. बहरोड़ में तानाशाही का खुला तांडव यहां चला है. जिसकी वजह से इसको 3 दिन तक आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. लेकिन सत्य की जीत होती है और युवा शक्ति के संघर्ष के आगे आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. यह ड्राइवर का बेटा है, यह राजनीति में आए यह विधायक को पसंद नहीं है. भगवान ने गलती से उसे (विधायक) पैदा कर दिया है. और जीत गया. यह छात्रसंघ अध्यक्ष विपिन यादव ड्राइवर का बेटा है. मैं गोशाला में गोबर उठाने वाला और ट्रैक्टर चलाने वाला बाबा सांसद कैसे बन गया यह इसको पच नहीं रहा है. लेकिन यह ड्राइवर का बेटा संघर्ष कर आगे मुकाबला करता रहेगा.
सांसद ने यह बात बुधवार शाम को राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान मंच पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि आज जो छात्र संघ अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह है उस छात्रसंघ अध्यक्ष विपिन यादव ने आज के कार्यक्रम के लिए 3 दिन का अनशन भी किया था, जिसके बाद यह आज कार्यक्रम आयोजित हुआ.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि मैं बधाई देता हूं छात्रसंघ अध्यक्ष विपिन को जिसने इतनी कड़ी मेहनत के बाद आज यह कार्यक्रम आयोजित किया है. साथ ही 3 घंटे लेट हो जाने के बाद पूनिया ने लोगों से गलती मानते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था बहरोड़ का पानी इतना कठिन है. जो मेरे इंतजार में 3 घंटे तक बैठा रहा. मैं क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन आभार भी जताता हूं. जो मेरे आने तक इस कार्यक्रम में रुके रहे. सतीश पूनिया ने कहा कि आने वाले चुनाव में अब भाजपा की सरकार जीत कर आने वाली है और बहरोड़ की जनता के लिए वह विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे और इस कॉलेज में विकास के कार्य बहुत अच्छे से कराए जाएंगे.