Rajasthan News: राज्य के एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गहलोत ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया. बैरवा ने कहा कि ये सब इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सचिन पायलट की तारीफ कर दी. खिलाड़ी लाल का आरोप लगाया कि पहले तो सीएम ने एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात कही थी. राज्यसभा चुनाव से पहले उन्होंने ये वादा भी किया था. लेकिन जैसे ही उन्होंने सचिन पायलट की थोड़ी सी तारीफ क्या कर दी तो गहलोत उनसे खफा हो गए. बैरवा का आरोप है कि इसी बात का खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा.
खिलाड़ी लाल बैरवा ने यह सब बातें मीडिया के सामने कहीं. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आलाकमान सब देख रहा है, सबकी लिस्ट तैयार हो रही है. क्योंकि कांग्रेस का कोई भी नेता हो वो आलाकमान से ऊपर नहीं हो सकता. बैरवा ने 25 सितंबर को जयपुर में बगावत करने वाले नेताओं पर भी जल्द कार्रवाई के संकेत दिए.
गौरतलब है कि खिलाड़ी लाल बैरवा किसी वक्त अशोक गहलोत के काफी खास हुआ करते थे. साल 2020 में जब सरकार संकट में आई तो खिलाड़ी लाल ने सीएम अशोक गहलोत का ही साथ दिया था. लेकिन अब वो सचिन पायलट के साथ हैं.
1 Comment
Comments are closed.