क्राइम

राजस्थान में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, नोटिस देने गए सिपाही को बदमाशों ने हॉकी से पीटा, पैर हुआ फ्रैक्चर

Barmer News: राजस्थान में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि आमजन तो छोड़ो पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे. ताजा मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र से सामने आया है. पाली पुलिस का कांस्टेबल नोटिस तामिल करवाने के लिए एक गांव में गए जहां 3-4 बदमाशों ने हॉकी से मारपीट कर पुलिस कांस्टेबल को गंभीर घायल कर दिया.

दरसअल, पाली जिले के सांडेराव थाना पुलिस का कांस्टेबल मोहनराम थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में बाड़मेर के दुदवा में नोटिस की तामील करवाने के लिए पहुंचा था. लौटने के दौरान सफेद बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी और हॉकी से ताबड़तोड़ वार कर उसका एक पैर फ्रैक्चर कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची चौहटन थाना पुलिस ने कांस्टेबल को घायलावस्था में चौहटन अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल को बाड़मेर रेफर कर दिया गया है.

घायल कांस्टेबल का कहना है कि दुदवा निवासी अजयसिंह पुत्र सवाईसिंह के खिलाफ सांडेराव थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इसी मामले में नोटिस तामील करवाने वह दुदवा आया था. इस दौरान बोलेरो गाड़ी में आए चार लोगों ने हॉकी से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसके बाद पुलिस और उसके परिचित लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया है.

कांस्टेबल के साथ मारपीट के मामले में पुलिस घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना कर मारपीट के आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिशें दे रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था.

कांस्टेबल कमल मुताबिक उसके साथ किसने मारपीट की, इस बात का उसे अंदेशा नहीं है. लेकिन साजिशपूर्वक सफेद बोलेरो में सवार होकर आए 4 लोगों ने उसके साथ हॉकी से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी. जिससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: फुटपाथ पर लगी दुकान से कंबल चोरी कर भागा डॉक्टर, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के अधिकतर मामलों में तस्करों समेत अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है. लेकिन पुलिस मुख्यालय जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. पुलिस किसी सूचना पर कार्रवाई के लिए जाती है तो पुलिसकर्मियों के पास हथियार के रूप के लाठी ही नजर आती है. लेकिन अपराधी पिस्टल और देशी कट्टे से फायर कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाते है. ऐसे में पुलिस जवानों को हर बार मुंह की खानी पड़ती है. वहीं इस मामले में बेखौफ बदमाशों ने हॉकी से लगातार वार कर कांस्टेबल का पैर फ्रैक्चर कर दिया.

यह भी पढ़ें: मंदिर घूमाने के बहाने राहुल की यात्रा में बसों में लाई गई महिलाएं, रात को सड़कों पर छोड़ गायब हुए नेता!

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video