अपना राजस्थान

बाड़मेर: घरों पर आसमान से बरस रहे पत्थर, यह देखकर कोई हैरान, मौके पर एसपी भी पहुंचे

फोटो:राजस्थान तक

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर उण्डखा गांव में कुछ रहवासीय घरों पर रहस्यमयी तरीके से पत्थर बरसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आसपास के 3 घरों पर पिछले कई दिनों से पत्थर के टुकड़े गिर रहे है. घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर एसपी से लगाकर एसडीएम और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन प्रथमदृष्टया किसी की शरारत या अंधविश्वास की बात सामने आई है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के उण्डखा गांव में तीन अलग-अलग घरों पर कुछ दिनों से पत्थर के टुकड़े बरस रहे हैं. लेकिन ये पत्थर कहां से आ रहे है, इसके बारे में कुछ पता नहीं. खीमाराम के परिवार के लोगों का कहना है कि तीनों घरों पर अलग अलग दिशाओं पर पत्थर गिर रहे है. लेकिन किसी को ये पत्थर लगते नहीं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये पत्थर कहां से आ रहे हैं. बाड़मेर प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव, एसडीएम समुंद्रसिंह समेत संबंधित थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. लेकिन पत्थर बरसने की घटना से तीन परिवारों समेत आसपास के परिवार काफी डरे सहमे हैं. अधिकतर परिवार की महिलाओं और बच्चों डर फैला नजर आ रहा है.

आश्चर्य लेकिन तथ्य विहीन
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के मुताबिक सूचना मिलने पर सरपंच के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि अलग अलग दिशाओं से दो पत्थर मेरी आंखों के सामने घरों पर आकर गिरे, किसी को लगा नहीं. आश्चर्य की बात है. पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपसी विवाद की संभावना
एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक मैं स्वयं मौके पर जाकर आया हूं. मेरे सामने किसी तरह की घटना नहीं हुई है. बावजूद इसके जांच के आदेश दिए है. प्रथमदृष्टया मामला आपसी विवाद का है.

प्रथमदृष्टया अंधविश्वास का मामला
उपखंड अधिकारी समुंद्रसिंह के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला अंधविश्वास का प्रतीत होता है. परिवार की काउंसलिंग करवाई जाएगी. परिवार के सारे लोगों को करीब आधे घंटे तक घर के बाहर खड़ा किया गया तो किसी भी तरीके के पत्थर के टुकड़े गिरने की कोई बात सामने नहीं आई.

पुलिस करें जांच
सरपंच प्रतिनिधि नींबसिंह उंडखा के मुताबिक पिछले 3 दिन से ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ घरों पर आसमान से पत्थर बरस रहे है, लेकिन किसी को लगते नहीं. एसडीएम साहब का कहना है कि अंधविश्वास है. हम तो यही चाहते हैं कि पुलिस जांच कर इस बात का पता लगाए कि आखिर ये पत्थर कहां से आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में सीएम गहलोत बोले- अभी रिटायरमेंट की बात नहीं, हमेशा राजस्थान की सेवा करूंगा

7 Comments

Comments are closed.

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video