आपका जिला मुख्य खबरें

बाड़मेर: रेगिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार, परेशान महिलाओं ने अधिकारियों को दे डाली धमकी

तस्वीर: दिनश बोहरा

Barmer news: बाड़मेर में कड़ाके की ठंड में भी लोग पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालात यह है कि सर्दी में भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा. यही वजह है कि पेयजल किल्लत से परेशन एक महिला ने पीएचईडी अधिकारी को खरी खोटी सुनाते हुए धमकी तक दे डाली. महिला ने राजस्थानी लहजे में पीएचईडी के अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते पानी की सप्लाई नहीं हुई तो अधिकारी को कुर्सी से नीचे पटककर इतना उछालूंगी कि अधिकारी याद रखेंगे. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो आक्रोशित महिला की हर कोई तारीफ करता नजर आया. यह मामला बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे का है.

जानकारी के अनुसार प्रदेश के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे समेत पचपदरा एवं आसपास के इलाकों में पिछले कई समय से पानी की भयंकर किल्लत है. कई जगह पानी सप्लाई की पाइपलाइन लीकेज होने तो कहीं पाइपलाइन टूट जाने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

इसको लेकर कई बार लोगों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर अवगत भी करवाया. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. पिछले कुछ दिनों से बालोतरा एवं आसपास के गांव के लोग पानी की किल्लत को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सोमवार को कस्बे के महिला पुरुष प्रदर्शन करते हुए पीएचइडी कार्यालय आ धमके. जहां गुस्साए लोगों ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

खारा पानी पीकर जनता मर जाएगी तो वोट किससे लोगे
लोगों का कहना है कि कई महीनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा. लिहाजा, लोग पानी के टैंकर डलवा कर जलापूर्ति कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ महिलाओं ने अधिकारियों का घेराव करते हुए खरी-खोटी सुना दी. एक महिला ने जहां अधिकारी को धमकी दे डाली तो एक अन्य महिला ने यह भी कहा कि खारा पानी पीकर लोग मर जाएंगे तो नेता वोट किस से लेंगे. आखिरकार अधिकारी ने आश्वासन देकर अपना बचाव किया.

यह भी पढ़ें: पाली: नगरपरिषद सभापति और उनके पति को बीच सड़क रोक दी धमकी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

700 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन
जिले में पीने के पानी की कितनी किल्लत है, इस बात को सिवाना में चल रहे धरना प्रदर्शन से भी समझा जा सकता है. पिछले 700 दिन से जिले के सिवाना कस्बे में लोग पीने के पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना लंबा धरना चलने के बावजूद भी सरकार के कानों तक जूं भी नहीं रेंगी है. लोगों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन का जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं है.

विधानसभा में गूंजा पेयजल किल्लत का मुद्दा
एक तरफ बालोतरा कस्बे में लोग पानी की किल्लत को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ पचपदरा विधानसभा से आने वाले कांग्रेस के विधायक भी विधानसभा में पेयजल किल्लत की बात प्रश्नकाल के दौरान रख रहे थे. विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मेरे इलाके में सर्दी में भी पानी की इतनी किल्लत है कि लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है. प्रजापत ने कहा कि पेयजल परियोजना का काम ठप्प पड़ा है और कई जगह पाइपलाइन लीकेज है, टूटी पड़ी है. इसके अलावा इलाके में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कमी है. विधायक प्रजापत ने कहा कि सरकार समय रहते मेरे इलाके में अधिकारियों और कर्मचारियों की पूर्ति करवाएं, ताकि जो लोग पानी के लिए हड़ताल और भूख हड़ताल कर रहे हैं उन्हें कुछ राहत मिले.

अधिकारी बोले- पानी का शोर्टेज
इस पूरे मामले को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पानी की शॉर्टेज है. इसी कारण से दिक्कत हो रही है. कुछ जगह पाइपलाइन भी लीकेज है, अगले 1 सप्ताह के अंदर बालोतरा कस्बे में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: BJP विधायक ने पायलट के बयान का किया समर्थन, विधानसभा सत्र के दौरान कही ये बड़ी बातें, जानें

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें