Barmer: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक लाल बाबा को 10 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. तांत्रिक लाल बाबा को ढूंढने की लिए बाड़मेर के 4 थानों की 8 पुलिस टीमों ने दस हजार किलोमीटर तक का सफर कर जंगल, बीहड़ और मठ -मंदिर छान मारे. लेकिन आरोपी जगह और भेष बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा. आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लाल बाबा मंदिर में पुजारी बनकर रहा. जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने भी भेष बदलकर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी लाल बाबा ने नाबालिग बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया. अबॉर्शन के लिए नाबालिग को दवाईयां भी दी गई. शादी के बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट नहीं ह. पाई तो करीब 10 महीने पहले पीड़िता अपने पति के साथ पहुंचकर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. 10 महाने बाद पुलिस ने आरोपी लाल बाबा को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार कर लिया. जहां आरोपी एक मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था.
पुलिस ने छान मारे जंगल, बीहड़ और मंदिर मठ
दुष्कर्म पीड़िता के परिजन और समाज के लोग कई बार प्रदर्शन कर पुलिस पर दबाव बना रहे थे. पुलिस ने अलग – अलग टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश में जंगल, बीहड़, मंदिर और मठ तक छान मारे. लेकिन आरोपी पुलिस को हर बार चकमा देकर भाग जाता था.
पुलिस मुख्यालय ने 25 हजार का इनाम किया था घोषित
आरोपी लाल बाबा पर बाड़मेर पुलिस ने अपने स्तर पर इनाम की घोषणा की थी. वहीं पुलिस को सफलता नहीं मिलने के कारण पुलिस मुख्यालय के ओर से भी आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
5 नाम बदले और भेष भी बदला
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक आरोपी लाल बाबा जगह और भेष बदल- बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. कई बार पुलिस ने सूचनाओं के आधार पर दबिश भी दी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई. आरोपी लाल बाबा ने देवनारायण, देवदास, चुन्नीलाल, बीरदेव तरह के कई नाम बदले, अपना हुलिया और पहनावा भी बदल दिया था, ताकि आरोपी पुलिस को गुमराह कर सके.
10 हजार से अधिक किलोमीटर का सफर कर पुलिस ने दुष्कर्मी को दबोचा
आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमों ने 10 माह में करीब 10 हजार किलोमीटर तक का सफर किया. पुलिस ने सिरोही, उदयपुर, अंबाजी, अहमदाबाद, झारखंड, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, डूंगरपुर, राजसमंद, आबूरोड पहुंचकर आरोपी के ठिकानों पर दबिश भी दी थी.
कौन है लाल बाबा
तांत्रिक लाल बाबा सिरोही जिले के अनादरा का निवासी है जो अनादरा के बेलागिरी स्थित बगीची आरक्षण में रहता था. झाड़ फूंक और नाड़ी वैध का काम करता था. बाड़मेर में उसका आना जाना रहता था. इस दौरान उसने नाबालिग के चाचा के घर में नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया. मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी लाल बाबा जगह और हुलिया बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा.
क्या था मामला
10 माह पूर्व नाबालिग रेप पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया था कि लाल बाबा नामक तांत्रिक उसकी चाची के घर आता था. जहां चाची नशे की दवाई खिलाकर उसे बेहोश करती थी. जिसके बाद लाल बाबा उसके साथ दुष्कर्म करता था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी देता था. वहीं पीड़िता का आरोप था कि वह गर्भवती नहीं हो इसके लिए अबोर्शन की गोलियां भी दी जाती थी. शादी के बाद जब पीड़िता प्रेग्नेंट नहीं हो पाई तो मेडिकल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पहले उसका अबॉर्शन हो चुका है. इसके बाद पति के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.