राजनीति

ओबीसी आरक्षण पर बोले बेनीवाल, कहा- हरीश चौधरी राजनीति कर रहे

Obc Reservation in Rajasthan: राजस्थान में ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण की विगंतियों को लेकर लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे है. इसी बीच रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद ने बयान जारी कर कहा है कि हरीश चौधरी जाट आरक्षण की मांग के वक्त पक्ष में नहीं थे. अब जब उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती जा रही है, ऐसे में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हरीश चौधरी अपनी राजनीति कर रहे है. हनुमान बेनीवाल के इस बयान के बाद हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया है.

बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे हरीश चौधरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल पर नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर जो विवाद और राजनीति कर मुद्दे को भटकाने और कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं वे इसका हिस्सा ना बने. उन्होंने कहा कि मेरी किसी से नहीं बनती तो नहीं बनेगी. अपनी लड़ाई किसी और वक्त लड़ लेंगे कृपया इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करें.

हरीश चौधरी न आगे कहा कि ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर विवाद पैदा करवाने से युवाओं को मदद नहीं मिल रही है और मुद्दा कमजोर हो रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों के मामले में विवाद पैदा नहीं करें. साथ ही हरीश चौधरी ने कहा कि हम अपनी राजनीति की लड़ाई दूसरे तरीके से लड़ लेंगे, चाहे कोई वोट दे या ना दें. यह प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है. बिना नाम लिए ही बेनीवाल को जवाब देते हुए चौधरी ने कहा कि जाट आरक्षण की मांग में जो नेता और लोग शामिल थे, उन लोगों से पूछ ले कि हरीश चौधरी जाट आरक्षण के पक्ष में थे या विरोध में.

हरीश चौधरी ने कहा कि कैबिनेट की गोपनीयता भंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं भी कैबिनेट में रहा हूं और जो साथी कैबिनेट में थे उनको पता है कि युवाओं के प्रत्येक मुद्दे पर हरीश चौधरी युवाओं के साथ रहा है और आगे भी रहेगा.

हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको यह तय करना होगा कि आप आग लगाने वालों में हो या आग बुझाने वालों में यह समझना जरूरी है. विवाद से किसी की कोई तरक्की कभी नहीं हुई है. चौधरी ने कहा कि यह श्रेय वसुंधरा को दे देना, हनुमान बेनीवाल को दे देना या किसी और को दे देना. लेकिन ओबीसी विसंगतियों पर एकजुटता दिखाना जरूरी है.

आपको बता दें कि बाड़मेर के बायतु में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी पर पथराव होने के बाद से ही हनुमान बेनीवाल हरीश चौधरी पर कई बार बयानबाजी करते नजर आए हैं. वही इस घटना को लेकर बायतु थाने में हरीश चौधरी समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मामला भी दर्ज है.

कंटेंट: दिनेश बोहरा

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए