Bharat Jodo Yatra: क्या भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान कांग्रेस को एकजुट करने में कायमाब हो पाएगी? क्या 21 दिसंबर के बाद गहलोत-पायलट की गुटबाजी की चर्चाओं पर विराम लगेगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे स्वीकारते हुए जल्द ही सबकुछ ठीक होने की बात कही है.
भारत जोड़ो यात्रा में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद के सवाल पर वे कहते हैं की अब सब कुछ ठीक है और तो और कहा कि दोनों में कोई लड़ाई नहीं है. हां, मतभेद जरूर है. लेकिन यात्रा से सकारात्मक असर होने के संकेत दिए है. जिसका परिणाम तो राजस्थान में यात्रा के बाद देखने को मिलेगा.
साथ ही वे कहते हैं की कि राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट दोनों नेताओं को असेट बताया था. हमारे लिए दोनों नेता अहम है. एक अनुभवी है तो दूसरे ऊर्जावान और युवा नेता. इसके अलावा जयराम जरमेश ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा का असर राजस्थान के संदर्भ में कांग्रेस की राजनीति पर सकारात्मक होगा. बहरहाल देखने वाली बात तो ये होगी कि भारत ज़ोड़ो यात्रा राजस्थान से जाने के बाद भी पायलट और गहलोत के बीच दूरियों को कम कर पाएगी?