अपना राजस्थान

राहुल गांधी की यात्रा की थकान दूर करने के लिए उखाड़ी जाएगी किसानों की कई बीघों की फसल

Rajasthan News: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाई माधोपुर में तैयारियां चल रही है. जिले में आगामी 10-11 दिसम्बर को भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी. इसके लिए भारत जोड़ो यात्रा के काफिले के रात्रि विश्राम एवं ठहराव की जगह चिन्हित कर ली है. लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर स्थित भाड़ौती टोल प्लाजा के नजदीक 10 बीघा से अधिक खेतों की फसल को काटवा कर यात्रा का ठहराव किया जाएगा.

खेत में खड़ी फसल काटने को लेकर किसानों और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों में आपसी सहमति बन गई है. 10 बीघा से अधिक खेत की फसल उजाड़ने को लेकर कांग्रेस द्वारा संबंधित खेत के मालिकों को 45 हजार रुपये प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा. आपसी सहमति बनने के बाद किसानों ने लिखित में कांग्रेस को भूमि के उपयोग की सहमति दे दी है. फिलहाल खेतों में सरसों एंव गेंहू की फसल लहरा रही है.

खेत मालिक हरपाल व हरिराम का कहना एसडीएम की पहल पर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ 45 हजार रुपये बीघा के हिसाब से खेतों के उपयोग पर सहमति बन गई है लेकिन जब तक उनको पैसा नही मिलता तब तक वे अपनी फसल नहीं उजाड़ने देंगे. किसानों का कहना है कि एसडीएम के मुताबिक एक-दो दिन में उन्हें उनका पैसा मिल जायेगा तो वे अपने खेत यात्रा के रात्रि विश्राम एवं ठहराव के लिए कांग्रेस को दे देंगे.

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 10 -11 दिसम्बर को सवाई माधोपुर जिले में प्रस्तावित है. यात्रा के ठहराव एवं रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस व प्रशासन द्वारा रूट निर्धारित करने के बाद जिन खेतों को चिन्हित किया गया है, उन खेतों में सरसों एवं गेंहू की फसल लहरा रही है. ऐसे में किसानों ने अपनी फसल उजाड़ने के लिए कांग्रेस से एक लाख से 55-60 हजार प्रति बीघा का मुआवजा मांगा था, जिस पर सहमति बन गई है.

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video