अपना राजस्थान

झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी बोले- ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार शाम को पहुंची. यहां मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर चवली में उनका जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. तकलीफ हम सहेंगे.

राहुल गांधी ने आगे कहा- ये यात्रा हमने कन्याकुमारी में शुरू की. अब तक 2300 किमी से ज्यादा हम और हमारे यात्री चले हैं. प्रेस के लोग मित्र तो हैं पर हमारे बारे में इतना दिखाते नहीं हैं. इन्होंने कहा- केरल में बहुत अच्छा रिसेप्शन हुआ पर जब केरल से निकलकर कर्नाटक जाएंगे तो यात्रा ठीक नहीं चलेगी.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा के गढ़ में पहुंच रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’, सोमवार सुबह यहीं से भरेगी हुंकार, जानें पूरा शेड्यूल

राहुल गांधी ने आगे कहा- मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा. महंगाई बढ़ रही है पर पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है. ये सही नहीं है. एमपी के नेताओं के साथ चले अब वहां छोड़कर हमें दुख हो रहा है पर राजस्थान आकर खुशी है. यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए मुझे मेसेज आया. मैं कहता हूं थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए.
हम 6 बजे चलेंगे. हम 25,26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है. ये गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है. तकलीफ हम सहेंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एंट्री, झालावाड़ में राहुल के साथ गहलोत-पायलट ने किया आदिवासी नृत्य

राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें