Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कोटा जिले में प्रवेश से पहले ही तब बवाल खड़ा हो गया जब बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी को कर्ज माफी के संबंध में ज्ञापन देने जाने लगे. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल नागर और देहात जिला अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों और कार्यकर्ता कनवास के आवा चौराहे से राहुल गांधी को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े.
पहले तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद यात्रा तक पहुंचने को लेकर काफी बहसबाजी हुई. इसके बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें पूर्व विधायक और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल नागर सहित 10 से अधिक कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं.
लाठी चार्ज होते ही कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई और वह बचने के लिए इधर-उधर भागे. आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी को उनका वादा याद दिलाने जा रहे थे ना की राजनीति करने. उसके बावजूद भी उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना गलत है. बीजेपी कार्यकर्ता इसके बाद कनवास के आवा चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं. इस दौरान अपने संबोधन में हीरालाल नागर ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए वादाखिलाफी का आरोप जड़ा.
यह भी पढ़ें: राजस्थानः संघ के गढ़ में सोनिया मनाएंगी अपना बर्थडे! रंधावा पहुंचेंगे कोटा