Bharatpur: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 4 वर्षों से प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म और अत्याचार के आरोप लगते रहे हैं. भाजपा भी कांग्रेस सरकार पर कई बार आरोप लगा चुकी है कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में दलितों महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदात बढ़ रही हैं. राजस्थान के भरतपुर में 30 दिसंबर को एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, जिससे बच्चे के शरीर पर और मुंह पर चोट के निशान आए. पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. मगर नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी को बचाने का आरोप लगा है. दलित समुदाय ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान हाथ खड़े कर आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का वहिष्कार करने का ऐलान किया है.
क्या है मामला-
मामला उज्जैन थाना इलाके के एक गांव का है, जब दिनांक 30 दिसंबर को एक बच्ची के साथ गांव के ही 43 वर्षीय व्यक्ति सुरेंद्र ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था जिससे बच्चे के शरीर और मुंह पर दांतों से चोट लग गई थी. पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राजीनामा करवाने का दवाब डालने के लिए विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना आरोपी पक्ष को बचाने के लिए पीड़ित पक्ष के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा रहे हैं.
आरोप लगाया गया है कि विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना आरोपी पक्ष को बचाना चाहते हैं, इसलिए पीड़ित पक्ष के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. विधायक के खिलाफ दलित समाज में आक्रोश है. जिसके चलते दलित समाज के सैकड़ों लोग जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और गेट पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप है कि नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दलित समुदाय की वोट से वह विधायक बने थे लेकिन कांग्रेस में शामिल हो गए. विधायक बनने के बाद जोगेंद्र सिंह अवाना दलित समाज पर अत्याचार कर रहे हैं जिसका जवाब उनको आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा.
क्या कहना है प्रदर्शनकारियों का
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारी समाज के 10 वर्षीय बच्ची के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति दुष्कर्म का प्रयास करता है, उसके शरीर पर चोट आती है. लेकिन नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना आरोपी पक्ष को बचाने के लिए पीड़ित पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का काम कर रहा है, जिससे राजीनामा हो जाए. दलित समाज पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विधायक के खिलाफ समाज में आक्रोश है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हमारा धरना चलता रहेगा.
पुलिस ने क्या कहा
थाना प्रभारी अजय शर्मा ने मुताबिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां तक पीड़ित पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात है तो मुकदमा कोई भी दर्ज करा सकता है जिसकी जांच निष्पक्ष तरीके से पुलिस करती है.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर: घरों पर आसमान से बरस रहे पत्थर, यह देखकर कोई हैरान, मौके पर एसपी भी पहुंचे