भरतपुर: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट, सरसों-गेहूं में अधिक नुकसान

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Weather: भरतपुर में कई दिनों से मौसम खराब है, जिसके चलते शनिवार रात जिले में कई जगह जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सरसों और गेहूं की फसल भी तबाह हो गई है. वहीं कई जगह हुई ओलावृष्टि में सरकार द्वारा नुकसान का सर्वे कराकर जल्दी ही किसानों को मुआवजा दिलाने का वादा सरकार के मंत्री किसानों से कर रहे हैं.

जिले के नदबई, बयाना, कुम्हेर तहसीलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से फसल खराब हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. हल्की बरसात का दौर कई दिनों से चल रहा है, मगर देर रात कड़कड़ाती आकाशीय बिजली के साथ भारी ओलावृष्टि हुई.

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से सरसों और गेंहू की फसल नष्ट हो गयी है. जिससे किसान चिंतित है. क्योंकि भरतपुर जिला कृषि प्रधान जिला है. जहां उद्योग धंधे नहीं है. इसलिए यहां के लोगों के पास कृषि के अलावा रोजगार का कोई साधन नहीं है और कृषि ही जीवन यापन का एकमात्र जरिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है की पूर्वी राजस्थान का द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिला हमेशा से ही पानी की किल्लत से जूझता रहा है और यहां के किसान यमुना पानी की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे है लेकिन बेमौसम वरसात और ओलावृष्टि से उनकी फसल खत्म हो गयी है.  कई दिनों पहले भी बरसात और ओलावृष्टि से फसल कई जगह तबाह हुई थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने अपने इलाकों का दौरा कर किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

राजस्थान: सचिन पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दी सलाह, कहा- लगे रहिए, हम बचे रहेंगे, कल हमारा है

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT