आपका जिला भरतपुर मुख्य खबरें

भरतपुर: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट, सरसों-गेहूं में अधिक नुकसान

फोटो: सुरेश फौजदार, राजस्थान तक

Rajasthan Weather: भरतपुर में कई दिनों से मौसम खराब है, जिसके चलते शनिवार रात जिले में कई जगह जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सरसों और गेहूं की फसल भी तबाह हो गई है. वहीं कई जगह हुई ओलावृष्टि में सरकार द्वारा नुकसान का सर्वे कराकर जल्दी ही किसानों को मुआवजा दिलाने का वादा सरकार के मंत्री किसानों से कर रहे हैं.

जिले के नदबई, बयाना, कुम्हेर तहसीलों में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसकी वजह से फसल खराब हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. हल्की बरसात का दौर कई दिनों से चल रहा है, मगर देर रात कड़कड़ाती आकाशीय बिजली के साथ भारी ओलावृष्टि हुई.

बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से सरसों और गेंहू की फसल नष्ट हो गयी है. जिससे किसान चिंतित है. क्योंकि भरतपुर जिला कृषि प्रधान जिला है. जहां उद्योग धंधे नहीं है. इसलिए यहां के लोगों के पास कृषि के अलावा रोजगार का कोई साधन नहीं है और कृषि ही जीवन यापन का एकमात्र जरिया है.

गौरतलब है की पूर्वी राजस्थान का द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिला हमेशा से ही पानी की किल्लत से जूझता रहा है और यहां के किसान यमुना पानी की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे है लेकिन बेमौसम वरसात और ओलावृष्टि से उनकी फसल खत्म हो गयी है.  कई दिनों पहले भी बरसात और ओलावृष्टि से फसल कई जगह तबाह हुई थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने अपने इलाकों का दौरा कर किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

राजस्थान: सचिन पायलट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दी सलाह, कहा- लगे रहिए, हम बचे रहेंगे, कल हमारा है

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें