भीलवाड़ा: साधु के वेश में आए युवक ने महिला पर फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक महिला पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स काले कपड़े पहने साधु वेश में आया और खेत में काम कर रही महिला पर एसिड उड़ेल दिया. महिला गंभीर रूप से झुलस गई. वो खुद को बचाने के लिए एक किमी तक दौड़ी. महिला को भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला मांडल थाना क्षेत्र के घोड़ास गांव है. मांडल थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा के राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती घोड़ास गांव की 40 साल की जड़ाऊ गुर्जर पर तेजाब से हमला होने की सूचना अस्पताल प्रशासन से मिलने के बाद थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर शंकर लाल को अस्पताल भेजा गया.

तेजाब के हमले से घायल महिला जड़ाऊ गुर्जर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह जब खेत पर काम कर रही थी तब घोड़ास गांव के हनुमान मंदिर के महंत सरजू महाराज ने उस पर तेजाब फेंका. तेजाब फेंकने से महिला का चेहरा और शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है. अपनी आपबीती बताने का महिला का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में उपचार करवाते हुए अपने ऊपर हुए तेजाब के हमले की बात बता रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: धौलपुरः मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर हेड कॉन्स्टेबल ने मांगी रिश्वत, पैसे लेते ACB ने पकड़ा

साधु ने पहले महिला पर हथियार से हमला किया
झुलसी महिला ने यह भी बताया कि जब वह सुबह खेत पर भैंस छोड़ने गई थी उसी दौरान काले कपड़े में आए साधु वेश धारी व्यक्ति ने पहले उसपर हथियार से हमला किया और फिर जब नीचे गिर गई तो उस पर तेजाब फेंक दिया. खेत में आसपास कोई नहीं था. वह चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़ी.

ADVERTISEMENT

मांडल थाना अधिकारी विनोद मीणा ने यह भी बताया कि झुलसी महिला की रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 326A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला द्वारा घोड़ास हनुमान मंदिर के महंत सरजू महाराज पर लगाए गए आरोप की तस्दीक की जा रही है. भीलवाड़ा राजकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल विभाग के हेड डॉक्टर पवन बंसल ने कहा कि महिला पर कोई केमिकल फेंका गया है. जिससे उसका चेहरा झुलसने के साथ साथ उसकी बायीं आंख पर भी गंभीर असर आया है. झुलसी महिला की बेटी लक्ष्मी और महिला को अस्पताल पहुंचाने वाले देवी लाल ने महिला के कहे अनुसार यह बताया कि किसी काले कपड़े पहने साधु वेषधारी व्यक्ति ने उस पर तेजाब फेंका था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: जयपुर: स्कूटी सवार ने पैदल जा रही युवती का हाथ पकड़कर छेड़ा, CCTV आया सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT