भीलवाड़ा: प्रधान पति की दबंगई, अकाउंटेंट ने नहीं किए टेंडर पर साइन तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति परिसर में प्रधान पति की दबंगई सामने आयी है. प्रधान पति धर्मराज चाड़ा ने अकाउंटेंट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वजह यह बताई जा रही है कि अकाउंटेंट ने टेंडर पर साइन करने से मना कर […]

NewsTak
social share
google news

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति परिसर में प्रधान पति की दबंगई सामने आयी है. प्रधान पति धर्मराज चाड़ा ने अकाउंटेंट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वजह यह बताई जा रही है कि अकाउंटेंट ने टेंडर पर साइन करने से मना कर दिया था. जिससे नाराज होकर प्रधान पति ने उसे पीटा. धर्मराज चाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति की निर्दलीय प्रधान माया जाट के पति है. आरोप है कि उसके साथियों के साथ मिलकर अकाउंटेंट मुकेश पंचोली के साथ जमकर मारपीट की. पूरा विवाद एक करोड़ रूपये के टेंडर से जुड़ा हुआ है. जिसकी फाइल पर अकाउंटेंट ने साइन करने से इनकार कर दिया था.

रिपोर्ट में अकाउंटेंट ने बताया है कि प्रधान पति धर्मराज चाडा, ठेकेदार बेनाथ जाट और एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में आए. उन्होंने टेंडर पर गलत साइन करने का दबाव बनाया और मना करने पर बंद कमरे में मारपीट की. जिसके बाद अकाउंटेट जान बचाकर बाहर आया तो यहां भी धक्का-मुक्की कर गाली गलौज की.

मामला सामने आने के बाद शाहपुरा पुलिस जांच कर रही है. इस विवाद के सामने आने के बाद सर्व ब्राह्मण समाज ने भी एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय से पंचायत समिति कार्यालय तक पैदल मार्च किया. समाज ने प्रदर्शन कर एसडीएम सुनीता यादव को ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. आरोप है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 1 करोड़ रुपए का टेंडर जारी होने वाला है. पंचायत समिति की प्रधान माया जाट के पति धर्मराज जाट भी इस टेंडर को अपने चहेतों को दिलवाना चाहते हैं. टेंडर पर साइन करवाने को लेकर उन्होंने अपने साथियों के साथ अकाउंटेंट मुकेश पंचोली के साथ मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर चलेगा बुलडोजर, जेडीए प्रशासन लेगा एक्शन

    follow on google news
    follow on whatsapp