Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले में आसींद कस्बे में एक दोपहिया वाहन शोरूम में आग लगने से करोड़ों रुपए की 300 से अधिक बाइक, स्कूटी और सामान जलकर राख हो गया. शोरूम में 250 नए वाहनों के साथ-साथ सर्विस सेंटर पर आए 50 से अधिक वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका मगर तब तक शोरूम में रखा रिकॉर्ड और नगदी भी पूरी तरह से जल गई.
प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है. आसींद थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह गोदारा के अनुसार आसींद कस्बे की कृषि उपज मंडी के सामने टीवीएस कंपनी का बाइक का शोरूम था. प्रतिदिन की तरह शोरूम मालिक बुधवार की रात शोरूम को ताला लगा कर घर चले गए थे. अचानक रात को शोरूम में आग की लपटें उठने लगी.
आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक शोरूम में रखी 300 से अधिक बाइक जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक उसकी लपटें दिखाई दे रही थी.
आग से शोरूम में रखी 250 नई दुपहिया वाहन 50 से अधिक पुराने दुपहिया वाहन जिनमें बाइक मोपेड स्कूटर और स्कूटी शामिल हैं. इसके साथ फर्नीचर रिकॉर्ड, स्पेयर पार्ट्स और नगदी सभी जलकर राख हो गए. आग के कारण शोरूम से उठती लपटों पर काबू पाने के बजाय तमाशबीन लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे. तमाशबीन लोगों की भीड़ अधिक होने से पुलिस को यातायत नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और कुछ समय के लिए ब्यावर भीलवाड़ा मार्ग को बंद भी किया गया.
कंटेंट: प्रमोद तिवारी