क्राइम

भीलवाड़ा: सुसाइड के बाद सामने आया पति का Video, पत्नी से बोला- अपने मायके वालों को सजा जरूर दिलाना

तस्वीर: प्रमोद तिवारी

Bhilwara crime news: भीलवाड़ा में 25 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. युवक ने सुसाइड से पहले सीए पत्नि के लिए एक वीडियो भी बनाया. जिसमें बोला कि रूपम तुम गलत नहीं, तुम्हारे परिवार ने गलत किया, वह ससुराल वालों पर आरोप लगा रहा है. दोनों ने 1 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. पत्नि 2 महीने से पीहर में है. वीडियो में युवक पत्नि का पक्ष ले रहा है और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. मामला भीलवाड़ा के जहाजपुर का है.

सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में युवक ने बोला कि रूपम तुम गलत नहीं हो, तुम्हारे परिवार ने मेरे साथ क्या-क्या किया, तुम्हें पता नहीं मैं पल पल मर रहा हूं, मेरे जाने के बाद तुम्हारे परिवार से जवाब मांगना. इसको बाद युवक फांसी पर लटक जाता है.

बता दें जहाजपुर थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार टाँक ने 4 जनवरी को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मुकेश की पत्नी रूपम 2 महीने पहले ही उसे छोड़कर पीहर चली गई थी. जिससे मुकेश काफी परेशान चल रहा था. उसने सुसाइड करने से पहले दो वीडियो बनाने के साथ-साथ सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपनी पत्नी को निर्दोष बताया है.

जहाजपुर थाना अधिकारी दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि मुकेश के सुसाइड के बाद उसके छोटे भाई अशोक ने रूपम के पिता रामजस मूंदड़ा मां कौशल्या के साथ पार्थ मूंदड़ा, घनश्याम गौड, विशाल मूंदड़ा, महेश मूंदड़ा और अंकित मुंदडा के खिलाफ अपने भाई मुकेश को परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है.

एक साल पहले की थी लव मैरिज
जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक मुकेश टांक और उसकी पत्नी रूपम मुंदडा ने 20 जनवरी 2022 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. पिछले 1 साल से दोनों जयपुर में अपना अपना काम कर रहे थे. रूपम चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मुकेश जयपुर के एक रेस्टोरेंट में शेफ का काम कर रहा था. दोनों को आर्थिक रूप से कोई परेशानी नहीं थी. 2 महीने पहले मुकेश काम से अपने गांव जहाजपुर आया था. वहीं पीछे से रूपम मुकेश को बिन बताए अपने पीहर चली गई. इसके बाद मुकेश ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वह लौटकर नहीं आई. इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में रहने लगा था.

सुसाइड से पहले बनाए दो वीडियो… पढ़िए
सुसाइड करने से पहले मुकेश ने दो वीडियो बनाए. जिसमें वह कह रहा है रूपम प्लीज आ जाओ… मैं बहुत परेशान हूं. मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. दूसरे में वह कहता है मेरा नाम मुकेश टांक है. मैं सुसाइड कर रहा हूं. इसकी वजह रूपम का पूरा परिवार है. उसके परिवार के लोग मुझे धमका कर जान से मारने की कहते हैं. मैं बहुत परेशान हूं. वीडियो के अंत में मुकेश यह भी कहता है रूपम मैं लाइव आकर सुसाइड नहीं करना चाहता. क्योंकि आपकी बदनामी मेरे से सहन नहीं होगी, इसलिए मैं यह रिकॉर्ड कर रहा हूं. आपको नहीं पता लेकिन आपके घरवालों ने मुझे बहुत परेशान किया. आप पुलिस को सबकुछ बताना. सच-सच बताना.

यह भी पढ़ें: अजमेर: हत्या के आरोपी ने पूर्व पार्षद को गोली मारने की बताई वजह, सामने आई बदले की ये कहानी!

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें