अजमेर में बड़ी कार्रवाई: 21 लाख की अग्रेजी शराब जब्त, ट्रक में स्पेशल तरीके से छुपाई गई थी शराब, देखें
Ajmer: अजमेर के नसीराबाद आबकारी निरोधक दल ने मुखबिर की ईतला पर पंजाब से गुजरात के लिए परिवहन की जा रही अंग्रेजी शराब की 365 पेटियों सहित ट्रक कंटेनर को जप्त कर बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी रामगोपाल ने जानकारी दी कि मुखबिर से जानकारी मिली […]

Ajmer: अजमेर के नसीराबाद आबकारी निरोधक दल ने मुखबिर की ईतला पर पंजाब से गुजरात के लिए परिवहन की जा रही अंग्रेजी शराब की 365 पेटियों सहित ट्रक कंटेनर को जप्त कर बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी रामगोपाल ने जानकारी दी कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर में अवैध रूप से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा परिवहन किया जा रहा है. नेशनल हाईवे स्थित कोटा रोड चौराहे के निकट नाकाबंदी की और दौरान नाकाबंदी 6 चक्का ट्रक कंटेनर को किशनगढ़ से उदयपुर की तरफ जाते हुए रोककर ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई.
ट्रक कंटेनर को खोलकर देखा तो वह एकदम खाली था. लेकिन बारीकी से जांच की गई तो उसमें पार्टीशन किया हुआ था और पार्टीशन के अंदर शराब की पेटियां रखी हुई थी. इस ट्रक कंटेनर को विशेष रुप से मॉडिफाई कर रखा था. जिससे ट्रक कंटेनर को खोलकर देखे तो उसमें रखी शराब की पेटियां किसी को भी नजर नहीं आए. ट्रक कंटेनर में पंजाब निर्मित लगभग 21 लाख रूपए लागत की 365 पेटियां रखी थी. प्राथमिक पूछताछ के बाद ट्रक चालक रामसर बाड़मेर निवासी भूराराम पुत्र पन्नाराम जाट को गिरफ्तार करके कार्यवाही शुरू कर दी गई.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेंद्र सिंह राठौड़, आबकारी अधिकारी महावीर राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी तारामती वैष्णव, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास के नेतृत्व में प्रहराधिकारी रामगोपाल सहित इपीएफ की टीम का गठन किया गया. टीम ने नेशनल हाईवे स्थित कोटा रोड चौराहे के निकट नाकाबंदी की और इस दौरान नाकाबंदी कर 6 चक्का ट्रक कंटेनर को किशनगढ़ से उदयपुर की तरफ जाते हुए रोककर ट्रक कंटेनर की तलाशी ली गई. जिसमें बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी गई.
यह भी पढ़ें...
यूरोप में धौली मीणा ने परदेसियों के साथ यूं मनाई होली, देखें वीडियो