बाड़मेर में बिपरजॉय का दिखने लगा असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, सेना अलर्ट मोड पर

Biparjoy Storm In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) और जालौर (Jalore) जिले में दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पहले ही संभावनाएं जताई थी. इसी बीच बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा, बाखासर समेत कई गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. बाखासर के स्थानीय निवासी के […]

बाड़मेर में बिपरजॉय का दिखने लगा असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, सेना अलर्ट मोड पर
बाड़मेर में बिपरजॉय का दिखने लगा असर, तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, सेना अलर्ट मोड पर
social share
google news

Biparjoy Storm In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) और जालौर (Jalore) जिले में दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पहले ही संभावनाएं जताई थी. इसी बीच बाड़मेर जिले के सीमावर्ती सेड़वा, बाखासर समेत कई गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. बाखासर के स्थानीय निवासी के मुताबिक इलाके में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधेरा छा गया है. कहीं तेज बारिश तो कहीं तूफानी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी और काले बादल मंडराने लगे हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन, सेना, बीएसएफ और एसडीआरएफ ने विभिन्न गांवों के निचले इलाकों को चिह्नित कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरू कर दिया है. इसके लिए गांव की कई स्कूलों और सार्वजनिक भवनों में उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है. वहीं इस तूफानी बारिश से दर्जनों गांवों की बिजली भी गुल हो गई है.

SDRF की 2 विशेष टीमें सेड़वा और गुड़ामालानी के लिए रवाना
प्रशासन ने एसडीआरएफ की दो विशेष टीमों को सेड़वा और गुड़ामालानी के लिए रवाना कर दिया है. एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और स्थानीय पुलिस की टीमें विभिन्न इलाकों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही मौसम विभाग से प्रत्येक आधे घंटे में अपडेट ली जा रही है ताकि प्रभावित गांवों में समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार शाम को चक्रवाती तूफान गुजरात के कच्छ के रण से टकराएगा और उसके बाद राजस्थान के बाड़मेर और जालौर में प्रवेश करेगा. इससे दोनों जिलों के प्रभावित इलाकों के गांवों में दहशत का माहौल है. प्रशासन इन इलाकों के लोगों को समझाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रयास में जुट गया है.

यह भी पढ़ें: विवाहिता बोली- पहले पति से करती हूं प्यार, दूसरे को मान लिया है भाई, जानें पूरा मामला

    follow on google news