नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ के नाम पर लगी मुहर, पूनिया को भी मिली जिम्मेदारी ने चौंकाया
BJP Rajasthan: बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ के नाम पर मुहर लगा दी. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष पद पर सीपी जोशी की नियुक्ति के बाद हुई पहली बैठक में एक और चौंकाने वाला फैसला हुआ. बीजेपी मुख्यालय में इस बैठक के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष का पद सतीश पूनिया को दिया गया है. […]

BJP Rajasthan: बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष के लिए राजेंद्र राठौड़ के नाम पर मुहर लगा दी. रविवार को बीजेपी अध्यक्ष पद पर सीपी जोशी की नियुक्ति के बाद हुई पहली बैठक में एक और चौंकाने वाला फैसला हुआ. बीजेपी मुख्यालय में इस बैठक के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष का पद सतीश पूनिया को दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद हर कोई हैरान है.
वहीं, लंबे समय से खाली पड़े नेता प्रतिपक्ष के पद पर राजेंद्र राठौड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा था. बैठक के दौरान भी राठौड़ के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई. जिसके बाद उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ का प्रमोशन हो गया.
इधर, बैठक से पहले ही इसके संकेत मिल गए थे. जब शुक्रवार रात को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राठौड़ को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसके बाद पार्टी के भीतर हलचल बढ़ गई थी. दरअसल, सीपी जोशी ने राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बताते हुए एक ट्वीट किया था. जिसके बाद यह जमकर वायरल हुआ. हालांकि हालांकि कुछ ही देर में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
बीजेपी मुख्यालय में बैठक शुरू, पूर्व मुख्यमंत्री राजे को मिल सकती हैं ये बड़ी जिम्मेदारी, जानें