राजनीति

BJP ने बदला फैसलाः जनाक्रोश यात्रा रहेगी जारी, कोविड के चलते यात्रा रद्द करने को लेकर पूनिया ने किया था ट्वीट

Rajasthan News: जनाक्रोश यात्रा को स्थगित करने का फैसला भाजपा ने बदल दिया है. दोपहर करीब 3 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी थी. जबकि शाम होते-होते पूनिया ने यात्रा जारी रखने को लेकर ट्वीट कर दिया. उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की जनाक्रोश यात्राएं संपन्न हुई है. इस यात्रा के दौरान हमनें 2 करोड़ लोगों से संपर्क किया. अब तक करीब 1 लाख किमी से ज्यादा चलें और कुल 92 लाख पर्चें बांटें. यात्रा के दौरान करीब 14 लाख शिकायत प्राप्त हुई.

पूनिया ने कहा कि इस लिहाज से सरकार के खिलाफ जनाक्रोश यात्रा को बड़ी मजबूती से स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा 41 विधानसभाओं में संपन्न हुई है. यात्रा को लेकर कुछ असमंजस था. चूंकि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. ऐसे में हमारी जन आक्रोश सभा यथावत रहेंगी.

इससे पहले दोपहर 3 बजे जनाक्रोश यात्रा स्थगित करने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की “जनाक्रोश यात्रा”को अपार जन समर्थन मिल रहा था. लेकिन कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के चलते भाजपा की जनाक्रोश यात्रा स्थगित, केंद्र सरकार ने की भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील

गौरतलब है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 1 दिसंबर को जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आमसभा की थी. जिसके बाद 3 दिसंबर को बीजेपी ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर जनाक्रोश रथ के जरिए अभियान की शुरुआत की थी. जिसके बाद 16 से 30 दिसंबर तक जन आक्रोश जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

IAS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video नींव में इतने किलो चांदी की ईंट रखकर शुरू हुआ तेजाजी मंदिर का काम, देखें Vande Bharat: अजमेर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया कथावाचक देवकीनंदन ने दिया विवादित बयान, जनसंख्या नियंत्रण पर कह दी ये बात, जानें राज्य कर्मचारियों को CM गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा, देखें