BJP नेता दिलावर गरजे, कहा- मुझपर फांसी के प्रावधान वाला केस है, फिर मुझे अरेस्ट क्यों नहीं करते?

BJP MLA Madan Dilawar on Gehlot Government: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केस दर्ज होने और अदालत के फैसले के बाद अब राजस्थान में केस दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर संजीवनी घोटाले के अलावा एक और मामला दर्ज हो गया है. चित्तौड़गढ़ में सीएम गहलोत […]

BJP नेता दिलावर गरजे, कहा- मुझपर फांसी के प्रावधान वाला केस है, फिर मुझे अरेस्ट क्यों नहीं करते?
BJP नेता दिलावर गरजे, कहा- मुझपर फांसी के प्रावधान वाला केस है, फिर मुझे अरेस्ट क्यों नहीं करते?
social share
google news

BJP MLA Madan Dilawar on Gehlot Government: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केस दर्ज होने और अदालत के फैसले के बाद अब राजस्थान में केस दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर संजीवनी घोटाले के अलावा एक और मामला दर्ज हो गया है. चित्तौड़गढ़ में सीएम गहलोत को रावण कहने के आरोप में उनपर मामला दर्ज हुआ है.

राजस्थान तक से खास बातचीत में भाजपा नेता और रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने कहा – मेरे ऊपर 124 ए का भी मुकदमा दर्ज कर रखा है, जिसमें फांसी तक का प्रावधान है. अगर ऐसा है तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस से डरेंगे नहीं.

राजस्थान सरकार की ‘महंगाई से राहत’ योजना के कैंप के बीच विधायक मदन दिलावर ने पहुंचकर लैपटॉप वगैरह बंद कर दिया. उसके वायर निकाल दिए और जमकर भड़के. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मदन दिलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है.

इधर अपने ऊपर हुए मुकदमे पर भड़के मदन दिलावर ने कहा- वहां (महंगाई राहत कैंप) सिर्फ फॉर्मेलिटी पूरी की जा रही है. वहां पर रखे हुए लैपटॉप भी सुचारू नहीं हैं. कोई भी आदमी अपने किसी काम के लिए आता है तो उसका काम भी वहां पर नहीं हो पा रहा है. सिर्फ दिखावे के लिए भीड़ लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

विधायक ने कहा- राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर योजना का लाभ लेना या नहीं लेना है फिर भी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. जिन लोगों को योजनाओं का लाभ ही नहीं लेना उन्हें भी रजिस्ट्रेशन के लिए मजबूर करके यह सरकार अपनी तानाशाही दिखा रही है.

यह भी पढ़ें: महंगाई राहत कैंप में व्यवधान डालना Madan Dilawar को पड़ा भारी! अब CID CB करेगी जांच

    follow on google news